क्या है 'Error 404'...?
इंटरनेट चलाते समय अक्सर ब्राउज़र में 'Error 404' या '404 File Not Found' का मैसेज सामने दिखता है। कभी सोचा है ये मैसेज क्यों आता है? आइए इसका कारण जानते हैं।
404 Error एक http कोड है जो वेबसाइट डेवलेपमेंट में इस्तेमाल किया जाता है। इसे यूज़र/क्लाइंट साइड मिस्टेक भी कहा जाता है जिसमें यूज़र द्वारा ग़लत URL टाइप किया गया है या जिस पेज को आप ढूंढ रहे हैं उसे वेबसाइट से स्थानांतरित कर या हटा दिया गया है। स्क्रीन पर यह संदेश आने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-
- जिस वेबसाइट पर आप पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, वह सर्वर पर नहीं मिल सकती।
- आपने जिस की-वर्ड को सर्च किया है वह ग़लत है।
- जिस लिंक को सर्च कर रहे हैं वह डिलीट कर दी गई है।
- आपने जिस भी की-वर्ड को सर्च किया है। वह वेब पेज पर मौजूद नहीं है।
- आप जिस वेबसाइट को सर्च कर रहे हैं। वह सेवा में नहीं है या वह वेबसाइट बंद हो चुकी है।
'Error 404' का मैसेज कई प्रकार से आपके सामने आ सकता है-
404 Error, Error 404, Error 404 Not Found, 404 File or Directory Not Found, 404 Not Found, http 404 Not Found, 404 Page Not Found.
आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें
0 Comments
Thank you for comment