जयपुर। सभी नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए हमेशा ही यह परेशानी रहती है कि अपने पीएफ को कैसे निकाले। पहले तो यह ऑफलाइन था जिससे फॉर्म भरना व डाक्युमेंट सबमिट करना जैसी कई परेशानियां होती थी, लेकिन जबसे इसे ऑनलाइन किया जा तो इसमें काफी कुछ आसान हो गया है। आज हम आपको यहां पर बता रहे हैं कि कैसे आज अपने पीएफ को ऑनलाइन आवेदन करके निकलवा सकते हैं।
कर्मचारी भविष्य निधि (एंप्लोई प्रोविडेंट फण्ड (ईपीएफ)) स्कीम नौकरी पेश लोगों के लिए महत्वपूर्ण इनवेस्टमेंट (निवेश) के साधनों में से एक है। जो हर माह कर्मचारी की सैलरी में से एक छोटे से हिस्से की कटौती करता है और नियोक्ता भी सामान अनुपात में उसने योगदान करता है जो कर्मचारी के सेवानिवृत कोष बन जाता है। आप अपने पीएफ की राशि को अपने रिटायरमेंट पर क्लेम कर सकते है या अपनी किसी इमरजेंसी पर पहले ही इसके लिए क्लेम कर सकते हैं। यहां पर हम आपको अपने पीएफ को निकलने की स्टेप बाई स्टेप विधि या तरीका बता रहे हैं-
ईपीएफ निकासी क्लेम आप जब पूर्व कर्मचारी (यानि आपने कंपनी छोड़ दी हो) या आपका रिटायरमेंट हो गया हो उस समय कर सकते हैं। यदि आपने कंपनी छोड़ दी है तो आपके ईपीएफ बैलेंस का 75 प्रतिशत एक माह के अन्दर और बचा 25 प्रतिशत दो माह के बाद। आप ईपीएफ निकासी का ऑनलाइ फॉर्म भर सकते हैं। यहां पर ध्यान दे की बात यह है कि आप ऑनलाइन निकासी की सुविधा को तब ही यूज कर सकते हो जब आपका आधार आपके यूएएन ((UAN) Universal Account Number) से लिंक हो।
यहां पर ध्यान देने की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपका पीएफ अकाउंट हर बार बदलता रहता है जब आप किसी नए संस्थान में काम करते हैं। इसलिए अपने ईपीएफ अकाउंट को अपने यूएएन नम्बर से जोड़कर रखे यह नहीं बदलना चाहिए। यह 12 अंको का यूएएन किसी भी पीएफ ट्रांजेक्सन के लिए महत्वपूर्ण है।
सबसे पहले ईपीएफओ ई-सेवा पोर्टल पर आपको अपने यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नम्बर) और पासवर्ड से लॉग-इन करना है। यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो आप यहां पर फॉरगोट पासवर्ड से अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी सेंड करके रिसेट कर सकते हैं।
- Step 1- Sign in to the UAN Member Portal with your UAN and Password.
- इसके बाद यह चेक करें कि आपका यूएएन आपके आधार नम्बर से लिंक है, यदि नहीं तो सबसे पहले मेनेज टेब के द्वारा इसे अपडेट करें।
- Step 2- From the top menu bar, click on the ‘Online Services’ tab and select ‘Claim (Form-31, 19 & 10C)’ from the drop-down menu.
- इसके बाद यूएएन डेसबोर्ड पर ऑनलाइन सर्विसेज टेब पर क्लिक करें और क्लेम पर क्लिक करें (form-31, 19 & 10C)।
- PF Advance (Form – 31)
- Only PF Withdrawal- Form 19
- Only Pension Withdrawal- Form 10C
- Step 3- Member Details will be displayed on the screen. Enter the last 4 digits of your bank account and click on “Verify”
- इसमें स्क्रीन पर मेम्बर की जानकारी दिखाई देगी। यहां पर आपके बैंक अकाउंट के लास्ट (आखरी) के 4 नम्बर डालें और अपने अकाउंट को वेरिफाइ करें।
- Step 4- Click on “Yes” to sign the certificate of undertaking and proceed further.
- इसके बाद आगे के प्रोसेज के लिए Yes के निशान (चिन्ह) पर क्लिक करें।
- Step 5- Now click on the “Proceed for Online Claim” option
- Step 6- Select “PF Advance (Form 31)” to withdraw your funds online
- अगली स्टेप के लिए 'I want to apply for' के मैन्यू में पूर्ण निकासी, आंशिक निकासी और पेंशन निकासी का विकल्प अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं।
- Step 7 – A fresh section of the form will be opened from where you have to select the “Purpose for which advance is required”, the amount required and the employee’s address
It is worth noting that all options for which the employee is not eligible for withdrawal will be mentioned in red.
- Step 8 – Tick on the certification and submit your application
- Step 9 – You may have to submit scanned documents depending on the purpose for which you have filled the form
- Step 10 – Your employer has to approve your withdrawal request after which the money will be withdrawn from your EPF account and deposited in the bank account mentioned at the time of filling the withdrawal form.
- अब आप ‘proceed for online claim’ टेब पर क्लिक करके क्लेम फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं।
- आपका यह क्लेम आपके नियोक्ता को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। जल्दी ही आपका यह क्लेम मंजूर हो जाएगा। आपका पीएफ क्लेम मंजूर होते ही आपके पीएफ का पैसा आपके सेविंग अकाउंट में, जो आपके ईपीएफ अकाउंट से लिंक है, उसमें 10 दिन के अन्दर जमा हो जाएगा।
आपका हमारी यह जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और आपको यह पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर भी करें।
0 Comments
Thank you for comment