जयपुर। टेक दुनिका की दिग्गज कंपनी गूगल के आने वाले नए स्मार्टफोन की नई इमेज लीक हुई है। जिसके अनुसार, गूगल पिक्सल 4XL में ब्राइटर कैमरा और बढ़ा प्रोससर हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल पिक्सल 4XL की प्री-रिलीज इमेज Vietnamese phone shop D Store Mobile जारी की गई है।
इसके प्राइमेरी कैमरा ब्राइटर f/1.73 अपर्चर के साथ स्नैपशूट से लैस होगा। गूगले के इससे पहले के स्मार्टफोन Pixel 3 में f/1.8 अपर्चर था।
लीक के अनुसार, यह स्मार्टफोन का कैमरा एप 16:9 बाइ डिफॉफ्ट शूट करेगा, जो कि पूरी कैमरा स्क्रीन से फोटो ले सकता है। इसके बावजूद 4:3 सेंसर के लिए मौजूद है। इसमें एप्पल के iPhone 11 के सामान ही सभी इफेक्ट है। इसकी कैमरा स्क्रीन पर एक्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, इसमें टेलीफोटो कैमरा उपलब्ध नहीं होगा, लेकिन इसमें आसानी से लो-लाइट फोटो और क्लोज-अप में महत्वपूर्ण सुधार किया जा सकता है।
इसमें भी 95Hz OLED स्क्रीन ही रहेगी, लेकिन इसमें 6जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर भी हो सकता है। इसके साथ ही इसमें 3,700 mAh की बैटरी होगी और 128 जीबी की स्टोरेज होगी।
0 Comments
Thank you for comment