Amazon

मारुति सुजुकी अर्टिगा नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च

ertiga 1.5 litre diesel,ertiga 1.5 litre diesel engine,ertiga 1.5 diesel engine,ertiga 1.5 diesel price,new maruti ciaz 1.5 diesel india review,ertiga 1.5 diesel variant,maruti suzuki ertiga,ertiga 1.3 litre diesel,ertiga 1.5 diesel,ertiga new engine,hindi review maruti ciaz 1.5 diesel,new ertiga engine,2019 ertiga 1.5l diesel india,ertiga 1.5l diesel mileage,2019 ertiga 1.5l diesel launch


जयपुर। भारत की सबसे पॉपुलर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी अर्टिगा एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) को नए 1.5 लीटर डीजन इंजन के साथ पेश किया है। कंपनी ने इस नए मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 9.86 है। यह कंपनी के बेस वेरियंट (VDi) की है, वहीं इसके टॉप वेरियंट (ZDi) की कीमत 11.20 लाख रुपए है। आपको बता दें कि कंपनी ने यह इंजन पहले सियाज सेडान में भी दिया था। 

इंजन
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी की इस मल्टी पर्पज व्हीकल में इन हाऊस डेवलप्ड इंजन दिया गया है। यह 1.5 लीटर डीजल इंजन फोर सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड है। यह इंजन 4000 rpm (Revolutions per minute) पर 95 bhp (Brake horsepower) की पावर और 1500 से 2500 rpm पर 225 Nm (Newton Meter) का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह नया इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। हालांकि, इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प अभी उपलब्ध नहीं है। 

यह नया इंजन अर्टिगा के तीनों वेरियंट VDi, ZDi और ZDi+ में उपलब्ध होगा। यह 1.3 लीटर वाले इंजन को रिप्लेस करेगा। जो 89 bhp की पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से लैस है।

माइलेज
कंपनी का दावा है कि नय इंजन 24.20 kmpl का माइलेज देगा। जो पुराने 1.3 लीटर इंजन से 1.27 प्रति लीटर कम है। हालांकि यही इंजन सियाज में 26.80 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने 1 अप्रैल 2020 से डीजल कारे बंद करने की घोषणा की है।

 आपको बता दें कि कंपनी पुराने 1.3 लीटर इंजन को इस लिए बदल रही है क्योंकि यह अप्रैल 2020 से लागू होने वाले BS-VI एमिशम नॉर्म्स को सपोर्ट नहीं करता है। 

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपनी सेकेंड जनरेशन की अर्टिगा एमपी‌वी को पिछले साल ही भारतीय बाजार में पेश किया था। यह भारत की सबसे अधिक बिकने वाली मल्टी पर्पज व्हीकल भी है। इसका बाजार में कुल 39 प्रतिशत शेयर है। कंपनी अब तक इसकी कुल 40,000 यूनिट की बिक्री भी कर चुकी है। 

मारुति सुजुकी ने अब इसको एक नए अवतार में पेश किया है, जो कंपनी के Heartect प्लेटफॉर्म का हिस्सा है। कंपनी की नई अर्टिगा में ओवरऑल डायमेंशन पहले से भी बड़ा है, जिससे पैसेंजर्स को बेहतर केबिन स्पेस मिलता है। कंपनी इसके इंटिरियर और एक्सटीरियर को प्रीमियम फिल देने कि लिए अपडेट किया गया है।




Post a Comment

0 Comments