Amazon

मारुति सुजुकी वेैगन आर लॉन्च, कीमत 4.19 लाख से शुरू


maruti suzuki wagon r,wagon r 2019,maruti suzuki wagon r 2019,maruti wagon r 2019,maruti suzuki wagonr,new maruti wagon r 2019,new wagon r,maruti wagon r,maruti suzuki,wagon r,new maruti suzuki wagon r,2019 maruti suzuki wagon r,2019 wagon r,wagon r 2019 india,maruti wagon r price,maruti wagon r review,2019 maruti wagon r,maruti suzuki wagonr launch,2019 maruti suzuki wagonr launch


जयपुर। मारुति सुजुकी ने वैगन आर 2019 को भारत में बिक्री के लिए तैयार है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.19 लाख रुपए है। कंपनी नई 2019 वैगन आर के तीन प्रमुख वेरियंट पेश LXI, VXI और ZXI किए हैं। जिसमें 7 इटेरशन्स बेस्ट इंजन और ट्रांसमिशन की विकल्प उपलब्ध है। मारुति सुजुकी की नई वैगन आर में 2 पेट्रोल इंजन (1.0 लीटर और 1.2 लीटर) की मोटर का विकल्प है। इसमें  कंपनी की ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) की विकल्प भी मौजूद है। भारत में इसका मुकाबला नई पीढ़ी की हुंडई सैंट्रो और टाटा टियागो से है। 

कंपनी की नई वैगन आर नए अवतार में तीसरी पीढ़ी की मॉडल है। तीसरी पीढ़ी की मारुति सुजुकी वैगन आर अपने पुराने मॉडल से बड़ी और शानदार है। इसकी फीचर्स और डिजाइन भी शानदार है। इसके फ्रंट में नई ग्रिल के साथ नई डिजाइन वाले हेडलैम्प दिए है। कंपनी ने इसको सिल्हूट को आकर्षक लुक देने के लिए ए-शेप डिजाइन में कुछ बदलाव किया है। 

इंजन

कंपनी ने नई वैगन आर में नई डिजाइन के साथ बड़ा बदलाव 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में किया है। जो इसका कार में पहली बार पहले से मौजूद 1 लीटर इंजन के साथ पेश किया गया है। इसका 1.2 लीटर मोटर 82 बीपीएच की पावर और 113 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जबकि 1 लीटर यूनिट 67 बीएचपी की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके दोनों 5 स्पीड गियर बॉक्स से लेस है। सबसे अच्छी बात है कि इसमें 5 स्पीड एएमटी की विक्लप भी है या नई वैगन आर से एजीएस (Auto Gear Shift or AGS) की शुरुआत है। कंपनी ने इसकी पहले ही बुकिंग शुरू कर दी है जिसको आप 11000 रुपए की टोकन मनी से बुक किया जा सकता है। बाजार में इसका मुकाबला टाटा टियागो के साथ नई हुंडई सैंट्रो से है।

इंटीरियर

maruti suzuki wagon r,wagon r 2019,maruti suzuki wagon r 2019,maruti wagon r 2019,maruti suzuki wagonr,new maruti wagon r 2019,new wagon r,maruti wagon r,maruti suzuki,wagon r,new maruti suzuki wagon r,2019 maruti suzuki wagon r,2019 wagon r,wagon r 2019 india,maruti wagon r price,maruti wagon r review,2019 maruti wagon r,maruti suzuki wagonr launch,2019 maruti suzuki wagonr launch


इसके केबिन में नए डैशबोर्ड के साथ नया बड़ा ऑवरहाल दिया गया है जिसमें क्लासी टू-टोन फिनिश के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। जो मौजूदा मॉडल के साथ स्टैंड करता है। इसके सिस्टम को मारुति का स्मार्टप्ले स्टूडियो कहा जाता है। जो स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी, व्हीकल इंफॉर्मेशन और एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ क्लाउड आधारित सर्विस का विकल्प देता है। इस कार की रियर में 60:40 स्प्लिट सीट्स के साथ डुअल टोन ब्राउन और बैज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री भी दी गई है। सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसमें ड्राइवर एयरबैग, EBD (electronic brake force distribution) के साथ एबीएस (ABS) antilock braking system, फ्रंट सीट बेल्ट्स रिमांडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर शामिल है।

maruti suzuki wagon r,wagon r 2019,maruti suzuki wagon r 2019,maruti wagon r 2019,maruti suzuki wagonr,new maruti wagon r 2019,new wagon r,maruti wagon r,maruti suzuki,wagon r,new maruti suzuki wagon r,2019 maruti suzuki wagon r,2019 wagon r,wagon r 2019 india,maruti wagon r price,maruti wagon r review,2019 maruti wagon r,maruti suzuki wagonr launch,2019 maruti suzuki wagonr launch


आपको बता दें कि वैगन आर को हार्टटेक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिस पर बलेनो और स्विफ्ट कार को बनाया गया है जो आयाम (विस्तार) और स्पेस के मामले में कार को बड़ा बनाता है। नई 2019 वैगन आर की लम्बाई 3,655 एमएम पर 60 एमएम और चौड़ाई 1,620 एमएम पर 145 एमएम है, लेकिन यह अब 1,675 एमएम पर 25 एमएम छोटी भी है। हालांकि, कार में अब 2,435 एमएम पर लम्बा 35 एमएम व्हीलबेस है। इसका मतलब कार की केबिन के अन्दर अधिक स्पेस है।


आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो शेयर भी करें 




Post a Comment

0 Comments