आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सर्फिंग के दौरान एक दिन में कितना समय बिताते हैं? आमतौर पर किसी भी यूजर के लिए इसका हिसाब रखना आसान नहीं है। लेकिन कंपनी खुद ही अपना रिकॉर्ड रखने लगे तो यह वाकई आपके लिए मददगार होगा।
फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के समय को बर्बाद होने से बचाने के लिए हाल ही एक नया फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर द्वारा इस एप्लिकेशन को यूज करने के डेली और वीकली एवरेज टाइम की जानकारियां उपलब्ध करवाएगा। इस फीचर में डेली टाइम लिमिट सेट करने के लिए टूल और पुश नोटिफिकेशंस को अस्थाई रूप से म्यूट करने का ऑप्शन भी एड किया गया है।
ऐसे ट्रैक कर सकेंगे अपना समय
इंस्टाग्राम का टाइम-ट्रैकिंग फीचर, यॉर एक्टिविटी टैब के तहत एड किया गया है जिसमें एप्लिकेशन पर यूजर द्वारा बिताए गए औसत समय को मिनटों के हिसाब से ट्रैक किया जा सकता है। इस टाइम ट्रैकिंग फीचर को कंपनी ने अपनी मदर कंपनी फेसबुक के वेलनेस इनिशिएटिव के तहत यह जानने के लिए तैयार किया है कि यूजर ने अपने समय का सही उपयोग किया या बर्बाद किया।
0 Comments
Thank you for comment