जयपुर। रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई 650 सीसी ट्विन रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। जिनकें इंटरसेप्टर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपए और कॉन्टिनेंटल जीटी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.65 लाख रुपए है। कंपनी ने दोनों बाइक के तीन वेरियंट स्टैडर्ड, क्लासिक और कस्मट पेश किए हैं। इनमें कस्टम लाइन के टॉप वेरियंट की शुरुआती एक्स शोरूम (गोवा) कीमत इंटरसेप्टर 650 के लिए 2.70 लाख रुपए और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 2.85 लाख रुपए है। बाइक्स की ये कीमतें उम्मीद के कुछ अधिक है। कुछ राज्यों में इनकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.34 लाख रुपए है।
इंजन
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में समान इंजन दिया गया है। इन दोनों बाइक्स में 649 सीसी, एयर और ऑयल कूल्ड, पेरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,250 आरपीएम पर 47 बीएचपी की पावर और 5,250 आरपीएम पर 52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन रॉयल एनफील्ड की सबसे शक्तिशाली इंजन है। इनमें टॉर्क का 80 प्रतिशत तो 2,500 आरपीएम पर ही उपलब्ध होता है। और एम्पले पावर में फ्लेट टॉर्क कर्व का 6,000 आरपीएम से बनाता है। इसका इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। जो लाइटर लीवर ऑपरेशन के लिए स्लिपर क्लच से लैस है। इन बाइक्स की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रतिघंटा है।
फीचर्स
रॉयल एनफील्ड की 650 ट्विन की डिजाइन 1960-70 के दशक की ऑरिजन मोटरसाइकिल पर बेस्ड है। इन बाइक्स में रेट्रो फ्लेवर और नया फ्रेम दिया गया है जो कि यूके में RE subsidiary Harris Performance द्वारा बनाया गया है। इसके अलावा दोनों बाइक के चेचिस में एक्सिलेंट हैंडलिंग और सुपीरियर कम्फर्ट के अनुसार बनाया गया है। इन बाइक की हाईट 1024 एमएम और ग्राउंड क्लिरेंस 174 एमएम है। रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की फ्यूल टैंक 12.5 लीटर का है, जबकि इंटरसेप्टर 650 की ईंधन क्षमता 13.7 लीटर की है।
सस्पेंसन के लिए रॉयल एनफील्ड की Continental GT 650 और Interceptor 650 में कोनवेटियल 41 एमएम टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर सस्पेंशन के लिए ट्विन शॉक अब्सॉर्बर दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इनके फ्रंट में 320 एमएम डिस्क और रियर में 240 डिस्क ब्रेक दिया गया है। दोनों बाइक में स्टैंडर्ड के अनुसार डुअल चैनल एबीएस दिया गया है। दोनों बाइक में 18 इंच के बड़े व्हील वायर स्पोक्ड व्हील्स दिए गए हैं।
0 Comments
Thank you for comment