जयपुर। देश की प्रमुख पसंदीदा टू-व्हीलर ब्रांड में से एक जावा मोटरसाइकिल ने 22 साल बाद फिर से आधिकारिक वापसी की है। कंपनी ने इससे पहले करीब 22 साल पहले अपना उत्पाद बाजार में पेश किया था। अब कंपनी ने अपनी पहली नई बाइक भारतीय बाजार में पेश की है। कंपनी की जावा 42 की शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 1.55 लाख रुपए है, जबकि दूसरे मॉडल की कीमत 1.64 लाख रुपए है। जावा ने अपना दूसरा फैक्ट्री कस्टम बॉबर मॉडल भी पेश किया जिसकी नाम Jawa Perak है, इसकी शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 1.89 लाख रुपए है। इस बाइक को कुछ समय बाद बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
आपको बता दें कि जावा मोटरसाइकिल की पहली मॉर्डन बाइक को जावा ही कहा जाता है, यह बािक जावा मोटरसाकिल की पहली बाइक को समृपित है। जिसे जावा कहा जाता था। इस बाइक में 300 सीसी रेट्रो स्टेल्ड क्रूजर इंजन दिया गया है, जो रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी रेंज की फ्लाइट स्ट्रेंथ के समान है। जावा 1970-80 के दसक के बाद फिर से लौट रही है, जिसका कभी भारत की सड़कों पर राज हुआ करता था। जावा की नई बाइक में नया मॉर्डन इंजन और मैकेनिकल पार्ट दिए गए हैं।
जावा ब्रांड को क्लासिक लिजेंड प्राइवेट लिमिटेड की लाइफ लेकर आई है, जो कि महिन्द्रा ग्रुप की सहायक कंपनी है, जिसके 60 प्रतिशत के शेयर है। इसकी बाकी की हिस्सेदारी एंटरप्रीन्योर अनुुपम थेरेजा और रुस्तम इरानी के बेटे बोमन इरानी के पास है, जो जावा मोटरसाइकिल के आईडिया के संस्थापक है।
यह नया मॉडल पुराने मॉडल से बेहतर, अधिक पावर और रोड पर अधिक पकड़ जैसी खुबियां है। इसमें राउंड हैडलैम्प, फ्लेंडर और बल्बस फ्यूल टैंक के साथ शानदार लुक है। जबकि, इसमें चैन गार्ड, सीट पुराने मॉडल के समान है।
इंजन
मैकेनिकल रूप से यह एक मॉर्डन साइकिल है। इस बाइक में 293 सीसी सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 27 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का पीर्क टॉर्क जनरेट करता है। यह 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। जावा बाइक का यह इंजन BS VI के लिए तैयार है।
फीचर्स
बाइक में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फोर्क और रियर में गैस चार्ज्ड ट्विन शॉक अब्सोर्बर दिया गया है। जावा 300 के फ्रंट में 280 एमएम डिक्स ब्रेक और रियर में 153 एमएम ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस बाइक में केवल सिंगर चैनल एबीएस दिया गया है। इस बाइक कुल वजन 170 किलोग्राम और इसकी सीट की ऊंचाई 765 एमएम है। जोकि इस श्रेणी में सबसे नीची है। जावा का व्हीलबेस 1,369 एमएम है और इसकी ईंधन क्षमता 14 लीटर की है। Jawa Perak में भी जावा और जावा 42 के समान इंजन दिया गया है। लेकिन इसमें बड़ा बोर दिया गया है जो 332 सीसी को डिसप्लेस करता है और 30 बीएचपी की पावर और 31 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
कलर
जावा की नई बाइक तीन कलर ब्लैक, ग्रे और मरून विकल्प में उपलब्ध होगी। जबकि जावा 42 छह कलर हाले टिए, गेलेक्टिक ग्रीन, स्टारलाइट ब्लू ल्यूमस लाइम, नीबुला ब्लू और फाइनली कोमेट रेड विकल्प के साथ मिलेगी।
जावा मोटरसाइकिल देश भर के कंपनी की स्वतंत्र नई डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। कंपनी की जल्द 150 डीलरशीप देशभर में आएगी और इन पर अगले साल से डिलिवरी शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि जावा मोटरसाइकिल को कंपनी के मध्यप्रदेश के पीतमपुरा स्थित प्लांट पर बनाया जाएगा। कंपनी की जावा और जावा 24 की बुकिंग जावा वेबसाइट पर कर सकते हैं।
1 Comments
Thanks for Sharing great information with us.
ReplyDeleteSeo Jaipur | Seo Services Jaipur | Seo Company in Jaipur |
Thank you for comment