Amazon

Benelli ने पेश की 752S नेक्ड बाइक, भारत में हो सकती है लॉन्च

benelli,benelli 752s,bike,dsk benelli,benelli 402s,benelli 752s 2018,benelli review,benelli 752s review,benelli review indonesia,benelli review india,benelli 752s specs,eicma 2017 benelli,benelli bn125,benelli bn125 naked bike,new benelli,benelli leoncino,benelli 402 s,benelli 302s,752s,benelli trk,benelli 2018,2018 benelli,naked,benelli 402s review,2018 benelli naked 752s 402s bn125 teaser l xcar


जयपुर। इटली की सबसे पुरनी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बेनेली ने अपनी नई बेलेनी 752S जारी की है। जिसको कंपनी अगले सप्ताह मिलन में EICMA शो में पेश करेगी। कंपनी 752S को लगभग भारत में भी लेकर आएगी, जब बेलेनी अगले साल में कुछ नए मॉडल यहां पर पेश करेगी। कंपनी पिछले साल नई 752S के कॉन्सेप्ट को EICMA शो में भी प्रदर्शित किया था और इसकी लगभग सारी डिजाइन इसके कॉन्सेप्ट के जैसी ही है। इसका वजन 227 किलोग्राम है। इसकी ईंधन क्षमता 14 लीटर की है। जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि यह 750 सीसी की मध्यमवर्ग की बाइक होगी।

इंजन
नई बेलेनी 752 S में 750cc, DOHC, four-valve, parallel-twin इंजन होगा, जो 8,500 आरपीएम पर 75 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 66 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस होगी। 

फीचर्स
सस्पेंशन के लिए बेलेनी 750 S में 50 एमएम मार्जोची अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क से साथ ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम और रियर में 45 एमएम मोनोशॉक दिया गया है, जो स्प्रिंग प्रीलोड के साथ एडजेस्टेबल है। इसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 4 पिस्टन कलिपर ग्रिपिंग 320 एमएम डुअल सेमी फ्लोटिंग डिस्क और रियर में सिंगल पिस्टन कलिपर ग्रिपिंग सिंगल 250 एमएम डाइमीटर डिस्क के साथ ब्रेम्बो सिस्टम दिया गया है।

कीमत
अभी इसके कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, वैश्विक स्तर पर यूरोपियन बाजार में इसकी अगले साल (2019) गर्मियों में लॉन्च होने की संभावना है। हम बेलेनी 752 S की 2019 के अन्त तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद कर सकते हैं। अब बेनेली भारत में अपनी निर्माण इकाई स्थापित करने पर ध्यान केन्द्रीत करेगी और अगले साल 10 से 12 उत्पाद लॉन्च करने की उम्मीद है। उसमें से नई 752 S की भी उम्मीद है।

Post a Comment

0 Comments