जयपुर। ब्रिटेन की प्रमुख लग्जरी स्पोर्ट वाहन निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन ने अपनी Valkyrie Hypercar की तीन फोटो जारी की है। इसकी इमेज के अनुसार हम कहा सकते हैं कि यह बहुत ही आश्चर्यजनकहै यदि आपने Mercedes-AMG Project One या McLaren Speedtail देखी है, जिसको हाल में जारी किया गया था। तो इनमें Valkyrie अपने शानदार लुक के साथ उनसे आगे है।
कंपनी इसकी केवल 150 इकाइयां ही बनाएगी और इनमें प्रत्येक की कीमत 3.2 मिलियन डॉलर (लगभग 23.33 करोड़ रुपए) है। एस्टन मार्टिन और रेड बुल रेसिंग ने मिलकर Valkyrie ने मिलकर क्या एक बेडरूम का पोस्टर ही बना दिया है। क्योंकि इतनी कीमत के साथ तो यह कार एक पोस्टर में देखने मात्र के लिए ही रह जाती है।
एस्टन मार्टिन ने इसमें जितना संभव हो सके उतना कार्बन फाइबर का उपयोग करते हुए कुछ एक्ट्रीम लेंथ दी है, जबकि वायुगतिकीय वेटूरी टनल स्टैंड ट्रीटमेंट भी दिया गया है। कंपनी ने इसका वजन भी काफी कम किया है, Valkyrie की कुल वजन लगभग 1130 किलोग्राम है। इससे पहले कंपनी की योजना इसको 1000 किलोग्राम तक रखने की थी, लेकिन बाद में एक वड़ा V12 इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो 1130 हॉर्स की ताकत देने में मदद करेगी। यह 1:1 बीएचपी प्रति टन के अनुपात में पॉवर बनाता है।
एस्टन मार्टिन की इस कार की केबिन में भी चुस्त झलक दिखाई देती है। इसका अन्दर का लुक F1 रेस कार से प्रेरित है। एस्टन मार्टिन Valkyrie में ड्राइवर को अल्टीमेट ड्राइव अनुभव लिए विश्राम स्थिति जैसा फीचर्स भी दिया गया है। इस कार में हर जगह कार्बन फाइबर इसके वजन को कम रखने और संरचनात्मक कठोरता देने के दिया गया है। यदि आप एक लम्बे ड्राइवर (व्यक्ति) है तो आपके पैर प्रत्यक्ष स्कुल्पटेड टब में फंस जाते हैं।
इसके वास्विक पावर फिगर की जानकारी के लिए हम इंतजार ही कर सकते है, क्योंकि अभी तक इसके रियल पावर की जानकारी सामने नहीं आई है।
2 Comments
Ranthambore National Park Sawai Madhopur Rajasthan | Albert Hall Museum, Jaipur | Place To Visit In Jaipur (Pink City) Rajasthan India | Amer Fort Jaipur | City Places
ReplyDeleteAmazing car thanks for information
ReplyDeleteLatest News
Thank you for comment