Amazon

Honda ने भारत में लॉन्च की CR-V, कीमत 28.15 लाख से शुरू

honda,honda cr-v,honda crv,2018 honda cr-v,honda crv 2018,honda cr-v review,new honda crv,honda crv 2019,honda cr-v 2018,2018 honda crv,honda crv diesel,honda review,honda crv 2018 india review,honda crv petrol,honda crv 7 seater,honda c-rv,honda crv 2018 india launch date,honda crv 2018 diesel,new honda cr-v,honda suv,2017 honda cr-v,honda cr v,honda crv 2018 india,honda cr v 2018,cr v

जयपुर। जापान की प्रमुख सार्वजनिक बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी कंपनी होंडा ने अपनी पांचवी पीढ़ी की CR-V भारत में लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 28.15 लाख रुपए है। वहीं, इसके 2WD डीजल मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली)कीमत 30.65 लाख रुपए है, और इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 32.75 लाख रुपए है। कंपनी ने पहले इसको भारत में फरवरी में ऑयोजित इंडियन ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था। कंपनी ने नई CR-V को नई स्टाइल के साथ डीजन इंजन के साथ पेश किया है। जो इसका महत्वपूर्ण अपडेट है। कंपनी ने भारत में पहली बार 7 सीटर विकल्प के साथ डीजल इंजन को पेश किया है।

इंजन
होंडा की नई CR-V में 2.0 लीटर SOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया है। जो 6,500 आरपीएम पर 154 बीएचपी की पावर और 4,300 आरपीएम पर 189 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से भी लैस है। वहीं, इसके डीजल वेरिएंट कंपनी की ‘अर्थ ड्रीम्स’ इंजन फैमली से 1.6 लीटर DOHC i-DTEC डीजल इंजन दिया है। जो 4,000 आरपीएम पर 118 बीएचपी की पावर और 2,000 आरपीएम पर 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

Honda CR-V Diesel Technical Specifications
Engine: 1597cc, 4 cylinder i-DTEC
Maximum Power: 118 bhp@ 4000 rpm
Peak torque:  300 Nm @ 2000 rpm
Transmission: 9-Speed Automatic

Honda CR-V Petrol Technical Specifications
Engine: 1997cc, 4 cylinder i-VTEC
Maximum Power: 151 bhp@ 6,500 rpm
Peak torque:  189 Nm @ 4,300 rpm
Transmission: CVT

माइलेज
कंपनी के मुताबिक, डीजन इंजन AWD (All-Wheel Drive) और 2WD (Two wheel drive) दोनों विकल्प होंगे। इसका माइलेज क्रमश: 18.3 किमी प्रति लीटर और 19.5 किमी प्रति लीटर रहेगा। वहीं, इसके पेट्रोल इंजन में केवल 2WD (Two wheel drive) विकल्प मिलेगा व इसका माइलेज 14.4 किमी प्रति लीटर का होगा।

फीचर्स
इस नई पीढ़ी की CR-V को नई डिजाइन के साथ पेश किया है। इस एसयूवी की शेप में नई ग्रिल के साथ क्रोम और एलईडी हेडलैम्प्स को एयर फ्रेशनेस दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एंगुलर टेललैम्प्स और नया बम्बर दिया गया है। नई स्टालिश CR-V साइज में थोड़ी सी बड़ी है। इस एसयूवी की साइज को 47 एमएम तक बढ़ाया गया है। और इसके व्हीलबेस में भी 40 एमएम की वृद्धि की गई है। होंडा ने 7 सीटर का विकल्प केवल इसके डीजल इंजन वाले वेरियंट में ही दिया है। जबकि, इसके पेट्रोल इंजन वाले मॉडल में केवल 7 सीटर का विकल्प है। 


होंडा ने नई पीढ़ी की CR-V में कुछ नए फीचर्स दिए हैं। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो स्मार्टफोन से एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ रेगुलर कनेक्टिविटी का विकल्प प्रदान करता है। इसके केबिन में फॉक्स वुड इनलेज के साथ नया लेआउट और स्मार्ट लुक दिया गया है। जो इसके प्रीमियम टच देता है।

सेफ्टी के लिए इसमें EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट, व्हील स्टेबिलिट असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, 6 एयरबैग्स, आईसोफिक्स चाइल्ड माउंड, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर्स और इसके स्टैंडर्ड फिटमेंट के लिए ड्राइवर अटेंशन मोनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। होंडी की नई CR-V को ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार की रेटिंग मिली है। 

भारतीय बाजार में होंडा की नई CR-V का मुकाबला स्कोडा कोडियक, वोक्सवैगन टिगुआन और इसके कुछ बड़ी फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसे कारों के साथ होगा।

Post a Comment

0 Comments