जयपुर। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पापुलर सेडान टिगोर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसके पेट्रोल संस्करण की शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 5.20 रुपए और डीजल संस्करण की शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 6.09 लाख रुपए है। टाटा ने इसके पेट्रोल के पांच और डीजल के चार वेरियंट पेश किए हैं। कंपनी ने इसमें कई कोस्मेटिक अपडेट और कई नए फीचर्स दिए हैं। कंपनी ने इसके प्रमोशन के लिए अभिनेता रितिक रोशन को ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया है।
इंजन
टाटा टिगोर के फेसलिफ्ट वर्जन में मैकेनिकल रूप से कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें 1.2 लीटर रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 6,000 आरपीएम पर 85 बीएचपी की पावर और 3,500 आरपीएम पर 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसके डीजल संस्करण में 1.05 लीटर रेवोट्रोन इंजन दिया गया है। जो 4,000 आरपीएम पर 69 बीएचपी की पावर और 1,800- 3,000 आरपीएम पर 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसनमिशन से लैस है। जबकि, इसके पेट्रोल वर्जन में AMT (Automated Manual Transmission) का विकल्प भी मिलेगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह कार कुल नौ ट्रिम और छ: कलर विकल्प के साथ उपलब्ध है।
फीचर्स
इसकी डिजाइन लगभग वही है, जबकि इसके एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं। टाटा टिगोर के फेसलिफ्ट में फ्रंट ग्रिल पर नया डाइमंड शेप क्रोम दिया गया है। और प्रोजेक्टर लेंस के साथ नया डुअल हेडलैम्प्स और क्रोम फिनिशिंग दी गई है। इसके अतिरिक्त फ्रंट फॉग लैम्पस, पियानो ब्लैक शार्क फिन एंटिना और 36 इंच की एलईडी हाई माउंडेड स्टोप लाइट दी गई है। इसमें क्रिस्टल इस्पायर्ड टेललाइट्स, क्रोम एसेंट के साथ डोर हैंडल और 15 इंच के डुअल टोन एलॉय व्हील दिए गए हैं।
यह फेसलिफ्ट डुअल ब्लैक और ग्रेल कलर स्कीम के साथ उपलब्ध है। इसमें एयर वेंट्स के चारों और नया क्रोम एसेंट और इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
टाटा टिगोर के फेसलिफ्ट वेरियंट में नया 7 इंच टचस्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो इसमें बड़ा बदलाव है। इसके अलावा इसमें वीडियो प्लेबैक सिस्टम, रिवर्स कैमरा असिस्ट और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें वाइस कमांड के साथ नेविगेशन, म्युजिक स्ट्रीम, मिररलिंक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टियरिंग माउंडेड कंट्रोल, फास्ट चार्जिंग पोर्ट और कई फीचर्स है।
टाटा ने इसमें सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD (Electronic brakeforce distribution) के साथ ABS (Anti-lock braking system), कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, ड्राइवर के लिए सीटबेल्ट रिमांडर और भी कई फीचर्स दिए हैं। टाटा के मुताबिक इसके हाई स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल किया गया है।
भारतीय बाजार में टाटा टिगोर के फेसलिफ्ट वर्जन का मुकाबला फोर्ड एस्पायर, होंडा अमेज, मारुति सुजुकी डीजायर और हुंडई एक्सेंट जैसी कारों के साथ है।
कीमत
टाटा टिगोक के फेसलिफ्ट वर्जन के पेट्रोल संस्करण की शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 5.20 लाख रुपए है।
Tata Tigor Facelift
Patrol
XE 5.20 लाख रुपए
XM 5.55 लाख रुपए
XZ 5.95 लाख रुपए
XZ+ 6.49 लाख रुपए
XZA 6.65 लाख रुपए
Diesel
XE 6.09 लाख रुपए
XM 6.41 लाख रुपए
XZ 6.84 लाख रुपए
XZ+ 7.38 लाख रुपए
0 Comments
Thank you for comment