Amazon

Hyundai ने पेश की New Santro, बुकिंग शुरू

hyundai santro,hyundai santro 2018,new hyundai santro,2018 hyundai santro,hyundai santro 2018 india,santro 2018,new hyundai santro 2018,2018 hyundai santro price,2018 hyundai santro spotted in india,2019 hyundai santro,santro,hyundai santro 2018 india price,new santro,2018 hyundai santro launch confirmed,hyundai,hyundai santro review,2018 hyundai santro ah2,2018 hyundai santro review


जयपुर। दक्षिण कोरिया की मल्टीनेशनल वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने आखिरकार अपनी नई हैचबैक सैंट्रो पेश कर दी है। जिसका कोडनेम AH2 रख गया है। हुंडइ ने नई सैंट्रो को फ्रेश प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी इसको 23 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से लॉन्च करने वाली है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 4 रुपए तक हो सकती है। 

इंजन
हुंडई की नई सैंट्रो में 4 सिलेंडर 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 68 बीएचपी की पावर और 99 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी की यह पहला मॉडल होगा जिसमें हुंडई द्वारा तैयार स्मार्ट ऑटो AMT टेक्नोलॉजी दी गई है। यह नया मॉडल फैक्टरी फिट CNG विकल्प मिलेगा। इसके CNG विकल्प मॉडल का माइलेज 20.3 किमी प्रति लीटर का है और इसका आउटपुट पावर 59 बीएचपी का होगा।
hyundai santro,hyundai santro 2018,new hyundai santro,2018 hyundai santro,hyundai santro 2018 india,santro 2018,new hyundai santro 2018,2018 hyundai santro price,2018 hyundai santro spotted in india,2019 hyundai santro,santro,hyundai santro 2018 india price,new santro,2018 hyundai santro launch confirmed,hyundai,hyundai santro review,2018 hyundai santro ah2,2018 hyundai santro review


कंपनी की नई सैंट्रो को मॉडर्न स्टाइल वाला लुक दिया गया है। इसकी लम्बाई 3610 एमएम है। इसका व्हीलबेस पुरानी सैंट्रो से 45 एमएम ज्यादा है, यह पहले वाले मॉडल से काफी बेहतर है। हुंडई ने इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है। आप इसको 11,000 रुपए की टोकन मनी से बुक करा सकते हैं। इसका लाभ पहले 50,000 ग्राहकों को मिलेगा। यह बुकिंग आप पहले नवरात्र यानी बुधवार से करा सकते हैं।

फीचर्स
हुंडई ने नई सैंट्रो में नई तकनीक का इस्तेमाल किया है। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट 6.5 इंच टच स्क्रीन ऑडियो वीडियो सिस्टम दिया है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले और वॉयस रिकॉग्निशन और मिररलिंक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें रिवर्स कैमरा भी दिया गया है। जो कि इसके टॉप वेरिएंट में ही मिलेगा। इसमें AC वेंट्स भी दिया गए हैं। इसके अन्य फीचर्स में स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रियर वाइपर, वाशर, डिफॉगर और सभी सीट्स के लिए फिक्स्ड हेडरेस्ट दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments