जयपुर। भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी छोटी परफॉर्मेंस वाली कार Tiago JTP और Tigor JTP लॉन्च कर दी है। जिनकी शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 6.39 लाख और 7.49 लाख रुपए है। यह मॉडल कंपनी की एंट्री लेवल की हैचबैक टियागो और कम्पैक्ट सेडान टिगोर पर बेस्ड है।
परफॉर्मेंस वर्जन की ये कार जेटी स्पेशल वाहन द्वारा बनाई गई है, जो कि टाटा मोटर्स और जायम मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है।
जेटीपी वेरियंट की इन कार में 1.2 लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 144 पीएस की पावर और 150 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इनमें परफॉर्मंस इनटेक और एक्जॉस्ट पार्ट दिए गए हैं। इनका अपडेट इंजन टाटा टिगोर और टियागो के स्टैंडर्ड पेट्रोल वर्जन से 29 पीएस की अधिक पावर और 36 एनएम का अधिक टॉर्क जनरेट करता है।
Tata Tiago JTP
इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जो फास्टर एक्सीलेटर और डुअल ड्राइव ‘सिटी और स्पोर्ट’ विकल्प के साथ उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार, टियागो जेटीपी का स्पोर्ट ड्राइव मोड 0 से 100 किमी प्रतिघंटा का रफ्तार केवल 10 सेकंड में पकड़ लेती है, जबकि टिगोर जेटीपी 10.35 सेकंड में पकड़ती है।
टाटा की नई टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इनमें बड़े (15 इंच) के व्हील, रि-टर्न्ड सस्पेंशन और परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए लोवर प्रोफाइल जैसे फीचर्स है।
Tiago JTP
टाटा की इस नई कार में बेहतर एयरोडाइनेमिक रिडिजाइन किया हुआ बम्पर, साइड स्किर्ट्स और नया रियर स्पोइल दिया गया है। इसकी ड्राइव को बढ़ाने और हाइ स्पीड को हेंडल करने के लिए इसका गाउंड क्लियरेंस और व्हीकल हाइट को घटाया गया है। इसमें बेहतर ट्रेक्शन और फीडबैक के लिए बड़े व्हील के साथ चौड़े टायर दिए गए हैं।
इसमें सबसे बड़ा कॉस्मेटिक बदलाव में इसकी ब्लैक रूफ और आउडसाइड रिव्यू मीरर है। कार को हाइ परफॉर्मेंस के लिए इसके बोनट में टर्बो इनटेक दिया गया है। इसकी ग्रिल पर जेटीपी लोगो के साथ बदलाव किया गया है। इसके पीछे की तरफ इसमें डुअल पोर्ट एक्जॉस्ट और स्पोर्टियर टेल लैम्प्स दिए गए हैं।
इनके इंटीरियर में परफॉर्मेंस ऑरियंटेड ब्लैक रेड लैदर अपहॉस्टरी दिया गया है। इनकी कैबिन को भी अपग्रेड किया गया है। जिसमें जेटीपी लोगो के साथ स्पोर्ट सीट्स और एसी वेंट्स शामिल है। इसमें लैदर वाली स्टीयरिंग और गियर शिफ्ट लीवर ग्रैटर को कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग और इंट्रूमेंट क्लस्ट को बी स्पोर्टियर लेआउट दिया गया है।
इसके डैशबॉर्ड के सेंटर नें हार्मंस का टाटा ConnectNxt इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो कि 8 स्पीकर्स के साथ टचस्क्रीन डिस्प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले फीचर्स से लैस है।
सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इनमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटिलक ब्रेकिंग सिस्टम और जेटीपी मॉडल के स्टैंडर्ड के साथ कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल दिए गए हैं।
ये परफॉर्मेंस वर्जन कुछ चुनिंदा शहरों की लिमिटेड डिलरशीप पर उपलब्ध है। हालांकि, टाटा धीरे- धीरे इसका विस्तार करेगी। टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी का सर्विस एरिया इनके स्टैंडर्ड वर्जन के समान ही है। ग्राहक इनकी सर्विस टाटा मोटर्स के अथॉराइज्ड वर्कशॉप पर करा सकते हैं।
0 Comments
Thank you for comment