Amazon

Aston Martin ने भारत में लॉन्च की new Vantage sports car

aston martin,aston martin vantage,new vantage,new aston martin vantage,2019 aston martin vantage,vantage,2018 aston martin vantage,aston martin vantage 2019,aston martin vantage review,sports car,aston martin new vantage,aston martin vantage 2018,aston martin car,aston martin vantage sound,aston martin vantage v8,new aston martin vantage 2018,aston vantage,new aston martin,new vantage aston martin,aston


जयपुर। ब्रिटेन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन ने अपनी नई टू सीटर स्पोर्ट्स कार Vantage 2019 भारत में लॉन्च कर दी है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2.86 करोड़ रुपए है।

3 करोड़ रुपए की कीमत वाली यह 2019 Vantage एस्टन मार्टिन भारत में कंपनी की सबसे सस्ती कार है। कंपनी भारत में इसकी कुल 20 इकाइयों की बिक्री करेगी। जिसका मुकाबला मर्सिडीज एएमजी जीटी, ऑडी आर8 वी10 और पार्शे 911 टर्बो से होगा।

इसकी लॉन्चिंग पर एस्टन मार्टिन के दक्षिण और दक्षिणपूर्व एशिया के सेल्स ऑपरेशन के अध्यक्ष नान्सी चान ने कहा कि नई Vantage हमारी दूसरी शताब्दी के सात साल में सात नए मॉडल का दूसरा प्लान है। इस स्पोर्ट्स का लुक शार्प और कीनर डाइनेमिक एज है।

नई Vantage एस्टन मार्टिन की नई पीढ़ी के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जो पॉपुलर DB11 के तहत है। यह मॉडल में ओवरहॉल के साथ 70 प्रतिशत के नए बेस्पोक कम्पोनेंट है, जिसमें बेस्पोक बोन्डेड एल्युमिनियम अडरफार्म शामिल है।

इंजन
इस स्पोर्ट कार में मर्सिडीज एएमजी सोर्स्ड 4.0 लीटर वाला ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया गया है। जो 8 स्पीड जेएफ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 510 पीएस की पावर और 685 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस स्पोर्ट्स कार की टॉप स्पीड 313 किमी प्रतिघंटा है। इसका वजन 1530 किलोग्राम है। यह कार 100 किमी की स्पीड मात्र 3.6 सेकंड में पकड़ लेती है। इसमें फर्स्ट एस्टन मार्टिन है जिसमें इलेक्ट्रोनिक रियर डिफरेंटिएल (E-Difff) फीट है।

कंपनी का दावा है कि डिफरेंटियल कार की इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी सिस्टम से जुड़ा हुआ है, जो कार के सिस्टम को समझता है और रेलेवेंट व्हील के लिए इंजन पावर को प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया देता है।

इस कार की डिजाइन कंपनी की Vulcan supercar से प्रेरित है और DB11 मॉडल इसके स्टुनिंग लुक देता है। इस स्पोर्ट्स कार में ग्राउंड क्लियरेंस 122 एमएम दिया गया है जो सड़कों पर बीच में से इसको स्क्रेप होने से बचाता है। इसके इंटीरियर की डिजाइन लग्जरिस अनुभव करता है। कंपनी इस नई Vantage की डिलीवरी अगले साल के शुरुआत में शुरू कर देगी।


Post a Comment

0 Comments