Amazon

Mercedes Benz ने भारत में लॉन्च की open-top C-Class Cabriolet

mercedes,cabriolet,mercedes-benz c-class cabriolet,c-class cabriolet,mercedes-benz e-class cabriolet,mercedes benz,2017 mercedes-benz c-class cabriolet,mercedes-benz e-class cabriolet 2017,mercedes benz e class cabriolet,mercedes benz e class cabriolet 2015,mercedes benz c class cabriolet 2016,2017 mercedes benz c class cabriolet,mercedes benz e class cabriolet 2018,mercedes benz e class cabriolet india


जयपुर। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेन्ज ने अपनी सी-क्लास कैबरियोलेट भारत में लॉन्च तक दी है। जिसमें नया BS VI पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 65.25 लाख रुपए है। कंपनी की नई सी 300 टू डोर कनवर्टिबल 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार केवल 6.2 सेकेंड में पकड़ लेती है। 

मर्सिडीज की इस नई कार में M 264, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 258 पीएस की पावर जनरेट करता है। 

मर्सिडीज बेन्ज इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग के उपाध्यक्ष मिचेल जोप ने बताया कि नई सी क्लास कैबरियोलेट उन लोगों को टॉप ड्राइविंग को उपलब्ध करती है, जो पूरे साल बेहतर ड्राइविंग चाहते हैं। हम इस नई सी क्लास कैबरियोलेट कोे लेकर निश्चिन्त है, जो लोगों को विस्तृत लग्जरी और कम्पर्ट प्रदान करेगी और उनको सन्तुष्ट करेगी। यह आकर्षक कैबरियोलेट युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई, जो ऑपन टॉप लग्जरी कार की ड्राइविंग को पसन्द करते हैं।

यह नया मॉडल कंपनी की सी क्लसा रेंज का अपडेट मॉडल है, जिसको कंपनी ने भारत में पिछले माह लॉन्च किया था। पिछला लॉन्च किया गया वेरिंयट में हालांकि, नया BS VI  की डीजल इंजन दिया गया है, जो AMG version में सबसे पावरफुल डीजल इंजन है।

नई सी क्लास कैबरियोलेट का डिजाइन नई पीढ़ी की सी-क्लास कुप के जैसा है। यह AIRCAP सिस्टम जैसे कुछ नए फीचर के साथ पेश की गई है, जो विशेषरूप से इंटीरियर में एयरफ्लो को कम करता है।

मर्सिडीज का यह नया मॉडल पिक्सल स्पेसिक बीम रेंज के साथ मल्टिबीम एलईडी हेडलैम्प्स और कवरेज कंट्रोल जैसे फीचर है, जो मर्सिडीज बेन्ज में सबसे इनोवेटिव लाइट और साइट सिस्टम है। नई कैबरियोलेट में नए 17 इंच के एलॉय व्हील और डिसग्नो सेलेनाइट ग्रे मैंगो स्पेशल पेंट के साथ दो नए ‘मोजावा सिल्वर और सेलेनाइट ग्रे’ मैगनेटिक पेंट से फिनिशिंग दी गई है।

नई मर्सिडीज बेन्ज सी क्लास कैबरियोलेट में 10.25 इंच का मीिडया डिस्प्ले स्क्रीन और नई पीढ़ी का टेलीमैैटिक के साथ अपडेटेड इंटीरियर दिया गया है। यह सिस्टम नई पीढ़ी के स्टीयरिंग व्हील पर टचस्क्रीन कंट्रोल बटन और स्मार्टफोन इंटिग्रेशन से लैस है, जो एंड्रॉयड ऑटो ौर एप्पल कारप्ले को स्पोर्ट करता है। इस कार की केबिन में 64 कलर व्यापक लाइटिंग का विकल्प और ऑल न्यू ऑपन-प्योर वॉलनट वुड ट्रिम दिया गया है।

मर्सिडीज बेन्ज इंडिया ने नई सी-क्लास कैबरियोलेट को स्पेशल ऑनरशिप पैकेज के साथ लॉन्च किया है, जिसकी दो साल के लिए ऑनरशिप शुरुआती कीमत 67,000 रुपए है। नई मर्सिडीज बेन्च सी-क्लास कैबरियोलेट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 65.25 लाख रुपए है।

Post a Comment

0 Comments