जयपुर। निसान के स्वामित्व वाली प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी दात्सन ने आखिरकार अपनी GO और GO+ का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की अपडेटेड GO की शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 3.29 लाख है, जबकि GO+ की शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 3.83 लाख रुपए है। कंपनी ने इसको लगभग चार साल के बाद अपडेट किया है। कंपनी ने इसको आकर्षक पैकेज के साथ पेश किया है। इसके अतिरिक्त इसमें कोस्मोटिक बदलाव भी किया गया है। GO और GO+ में कुछ नए आरामदायक और सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं।
फीचर्स
दात्सन GO और GO+ नए कलर विकल्प के साथ लॉन्च की गई है। इसमें अम्बर ऑरेंज और सनस्टोन ब्राउन नए कलर विकल्प है। यह मॉडल प्री फेसलिफ्ट की तरह है। इसमें क्रोम सराउंड के साथ नया हेक्सागोनल ब्लैक ग्रिल, ब्लैक हाइलाइट्स के साथ स्वेप्टब्लैक हेजलैम्प्स और एकीकृत टर्न सिंनल लाइट्स दी हई है। इसमें ब्रांड न्यू फ्रंट बम्पर और शार्प मस्कुलर लाइन के साथ एयरडम और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स जैसे फीचर्स को रिवाइज किया गया है। दोनों ही कारों में नए 14 इंच के डायमंड कट वाले एलॉय व्हील दिए गए हैं।
दात्सन ने GO और GO+ दोनों के ही केबिन को अपडेट किया है। दोनों की डिजाइन और फीचर्स एक समान है। हालांकि, इनमें बड़ा अन्तर दोनों की सीटिंग कैपेसिटी है। जबकि यह हैचबैक GO 5 सीटर और GO+ 7 सीटर है। हालांकि, इसकी आखरी पंक्ति व्यस्कों के बैठने के लिए उपयुक्त नहीं है। दात्सन ने इसके इंटीरियर को प्रीमियम देने के लिए कुछ बदलाव किया है। इसके डैशबोर्ड ऑल न्यू है। और इसमें ट्रिप कम्प्यूटर MFD (Multi-Function display) के साथ स्पोर्टी इंट्रूमेंट क्लस्टर, स्पोर्टी कुशिंग प्रीमियम इंट्रूमेंट पैनल के साथ थकान नहीं देने वाली फ्रंट सीट, एंड्रॉयड ऑटो के साथ फर्ट सेगमेंट 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, गूगल मैप नेविगेशन, एप स्पोर्ट और आवाज को पहचानने वाली तकनीक जैसे फीचर्स है।
इंजन
हालांकि, कंपनी ने इसमें मैकेनिकल तौर पर कुछ भी बदलाव नहीं किया है। इसमें 1.2 लीटर तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 67 बीेएचपी की पावर और 104 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से लैस है। हालांकि, इसके इंडोनेशिय स्पेक मॉडल में सीवीटी ऑटोमेटिक का विकल्प भी मौजूद है, लेकिन भारत में इसके आने की सम्भावना कम ही है।
मुकाबला
दात्सन इंडिया ने GO और GO+ के फेसलिफ्ट की प्री बुकिंग पहले ही शुरू दी थी और कंपनी इसकी डिलीवरी 10 अक्टूबर से शुरू करेगी। बाजार में दात्सन GO के फेसलिफ्ट का मुकाबला टाटा टिएगो, मारुति सुजुकी सेलेरियो और GO+ का मुकाबला मारुति सुजुकी एर्टिगा से होगा।
0 Comments
Thank you for comment