Amazon

निसान ने पेश की प्रीमियम SUV Kicks

nissan kicks,nissan kicks india,nissan kicks suv,nissan kicks suv india,nissan kicks review,nissan,nissan kicks 2018,2018 nissan kicks,kicks,nissan kicks price in india,nissan kicks interior,nissan kicks india price,nissan kicks price,nissan kicks india review,nissan kicks india launch,nissan kicks launch date in india,2019 nissan kicks,nissan kicks review india,nissan kicks mileage,nissan suv india


जयपुर। जापान की मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी निसान ने अपनी नई SUV Kicks भारत में पेश कर दी है। कंपनी ने इसको भारतीय बाजार के अनुरूप ही तैयार किया है। आपको बता दें कि निसान ने कुछ समय पहले ही इस एसयूवी को वैश्विक बाजार में बिक्री उपल्बध है, जो भारत में पेश की जाने वाली एसयूवी के काफी अगल है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और रेनो कैप्चर से होगा।

कंपनी ने इस एसयूवी को Terrano वाले BO प्लेटफार्म बनाया है। वहीं. इसके वैश्विक संस्करण को V प्लेटफार्म पर बनाया है। कंपनी इस एसयूवी को अगले साल की शुरुआत में जनवरी में ही लॉन्च किया कर सकती है। 
आपको बता दें कि Nissan Kicks के इंडिया स्पेक को निसान डिजाइनर सेंटर में डेवलप किया गया है, और इसका निर्माण चैन्नई स्थित रेनो और निसान के संयुक्त प्लांट में होगा। यह एसयूवी डियमेंशन के लिहाज से वैश्विक मॉडल से बड़ी है। इसकी लम्बाई 4384 एमएम, चौड़ाई 1813 एमएम और ऊंचाई 1656 एमएम है। 

इसमें आगे निसान के सिग्नेचर वाली V मोशन ग्रिल, शॉर्प बूमेरंग शार्प एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प्स के साथ तेज रोशनी वाले बड़े स्वीपैक हेडलैम्प्स दिए गए हैं। इसके नीचे सेंट्रल एयरडम और सिल्वर चैन स्पोइलर और फॉगलैम्प्स पर विस्तारित क्लैडिंग है। Kicks में ट्विन फाइव स्पोक एलॉय व्हील और कॉन्ट्रास्ट हुई के साथ फ्लोटिंग रूफ भी है। इसके अलावा इसमें शार्प एईडी टेललैम्प, स्कुल्पटेड टेलगेट और डिफ्यूजर के साथ रियर बम्पर भी है।

निसान की नई SUV Kicks का व्हीलबेस 2673 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 200 एमएम का है। कंपनी ने फिलहाल इसके एक्सटीरियर की जानकारी ही पेश की है। इसके इंटीरियर की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इंजन
कंपनी इसको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश करेगी, जो कॉम्पैक्ट एसयूवी Terrano के लिया गया है। इसके पेट्रोल वेरियंट में 1.6 लीटर, 4 सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, जो 103 बीएचपी की पावर जनरटे करेगा। वहीं, इसके डीजल वेरियंट में 1.5 लीटर इंजन दिया जाएगा, जो दो स्टेट 84 बीएचपी और 108 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा।

हालांकि, Nissan Kicks में अधिक पावर वाला इंजन हो सकता है। इसमें Terrano की तरह 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल और AMT का विकल्प मिल सकता है। हालांकि, इसमें ऑटोमेटिक वर्जन होगा या नहीं, यह अभी कम्फर्म नहीं है।

Post a Comment

0 Comments