Amazon

Hero ने लॉन्च किया नया Destini 125 स्कूटर

hero destini 125,hero destini 125 launch,hero destini 125 price,hero destini 125 features,hero destini 125 review,hero destiny 125 price,hero destini 125 launching date,2018 hero destini 125 scooter launched in india,hero destini 125 launch in india,hero destini 125 first ride,hero destini 125 scooter,hero destini 125 price in india,hero destiny 125,hero destiny 125 at 54650 rupees


जयपुर। भारत की नंबर वन दुपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपना नया 125 सीसी वाला स्कूटर Hero Destini 125 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके दो वेरियंट Destini 125 LX और Destini 125 VX लॉन्च किए हैं। जिनकी शुरुआती एक्स शोेरूम कीमत क्रमश: 54,650 रुपए और 57,500 रुपए है। कंपनी इसकी डिलीवरी अगले माह से शुरू हो जाएगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा ग्राजिया, सुजुकी एक्सेस 125 और टीवीएस एनटॉर्क जैसे स्कूटर से होगा।

हीरो ने नए स्कूटर Hero Destini 125 का लुक Hero Duet की तरह है, लेकिन कंपनी में इसमें कुछ कॉस्मेटिक चेंजेज किए हैं। कंपनी ने इसको ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान Hero Duet 125 के नाम से पेश किया था। कंपनी का यह नया स्कूटर पूरी तरह से इन-हाउस उत्पाद है, जिसको कंपनी ने अपने जयपुर स्थित ‘आर एंड डी सेंटर’ पर ही डिजाइन और डवलप किया है।

इंजन
कंपनी ने इस नए स्कूटर में 125 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयरकूल्ड इंजन दिया गया है। जो 6,750 आरपीएम पर 8.7 बीएचपी की पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसमें बेहतर माइलेज के लिए i3S सिस्टम (आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम) दिया है। 

फीचर्स
हीरो ने इसमें वैकल्पिक डिस्क ब्रेक, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS), साइड स्टेंड इंडिकेटर, सर्विस रिमांडर, पास स्विच और एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही इसमें बूट लाइच, मोबाइल चार्जिंग पाइंट, क्रोम फीनिश, कास्ट वील्ज और ड्यून टोन सीट कवर भी दिया है।

Post a Comment

0 Comments