Amazon

मोटोरोयले ने भारत में लॉन्च की 7 नई सुपर बाइक्स, कीमत 3.37 लाख से शुरू


जयपुर। काइनेटिक ग्रुप ने मोटोरोयले ब्रांड के तहत भारत में रिटेल परफॉरमेंस के लिए पांच अन्तराष्ट्रीय बाइक निर्माता से टाइ-अप किया है। कंपनी के इस ब्रांड ने भारत में 300 सीसी और 1000 सीसी के बीच सात नई बाइक्स लॉन्च की है। कंपनी द्वारा लॉन्च की गई बाइक्स की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 3.37 लाख रुपए है। 

यह ब्रांड मोटोरोयले MV Agusta, Norton, SWM, FB Mondial and Hyosung के नीचे काम करेगा, जो पहले भारत में डीएसके ग्रप का भाग था। मोटोरोयले Phase 1 में भारत की 6 मेट्रो सिटी में मोटरसाइकिलों की रिटेलिंग करेगा।

MV Agusta ने Brutale 800 RR बाइक लॉन्च की है जिसकी कीमत 18.99 लाख रुपए है। नॉर्टन ने दो मोटरसाइकिल Commando 961 Sport MKII और Dominator लॉन्च की है, जिनकी कीमत क्रमश: 20.99 लाख और 23.70 लाख रुपए है। SWM ने भी अपनी दो बाइक Superdual T Base and Superdual T लॉन्च की है, जिनकी कीमत क्रमश: 6.81 लाख और 7.30 लाख रुपए है। जबकि F.B. Mondial ने अपनी Hipster 300 बाइक 3.37 लाख रुपए में लॉन्च की है। और आखिर Hyosung जो पहले DSK ब्रांड के साथ काम करती थी, ने भी Motoroyale के साथ हाथ मिलाया है जो अपनी GT 250 RC बाइक 3.39 लाख रुपए और Aquila 650 cruiser बाइक 5.55 लाख रुपए में लॉन्च की है। इन सब बाइक की यह एक्स शोरूम कीमत दी गई है।

MV Agusta Brutale RR 800
mv agusta,mv agusta brutale 800,mv agusta brutale 800 rr,brutale 800 rr,brutale,mv agusta brutale 800 review,brutale 800,mv agusta brutale 800 dragster rr,2018 mv agusta brutale 800 rr review,mv agusta brutale,dragster 800 rr,mv agusta brutale 800 sound,mv agusta brutale 800 india,mv agusta brutale 800 top speed,mv agusta brutale 800 price in india,agusta brutale 800,agusta

इस बाइक में 798 सीसी, तीन सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 140 बीएचपी की पावर और 87 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 244 किमी प्रति घंटा है। इस बाइक का वजन का कुल वजन 175 किलोग्राम है। इस बाइक में 4 राइड मोड (Normal, Rain, Sport and Custom), 8 लेवल के ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर व्हील लिफ्ट-अप मिटिगेशन के साथ बॉश के RLM (Rear Wheel Lift Up Mitigation) के साथ 9 चैनल एबीएस, ब्रेम्बो ब्रेक्स और हाइड्रोलिक स्लिपर क्लच जैसे कई फीचर्स हैं। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपए है।

Norton Commando 961 और Dominator
norton,norton commando,commando,norton 961 commando,commando 961,norton commando 961 review,norton commando 961 cafe racer,norton commando 961 california,norton commmando 961,2018 norton commando 961,norton commando 961 price,norton commando 961 sport,norton commando 961 street,norton commando 961se,2018 norton commando 961 review,norton commando 961 cafe racer mkii,2018 norton commando 961 cafe racer

नॉर्टन कमांडो 961 और डोमिनेटर में पुश रोड और समान ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 6,500 आरपीएण पर 80 बीएचपी की पावर और 8,200 आरपीएम पर 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सस्पेंशन के लिए फ्रंट में ओहलाइन अपसाइड डाउन फ्रोक्स और रियर में रिमोट रिजर्वोरियर्स के साथ ओहलाइन ट्विन शॉक्स दिए गए हैं। हालांकि, इसके इसके फ्रंट में चार पिस्टन ब्रेम्बो ब्रेक और रियर में टू पिस्टन ब्रेम्बो ब्रेक्स दिए गए हैं। इसमें कमांडो की कीमत 20.99 लाख रुपए और Dominator की एक्स शोरूम कीमत 23.77 लाख रुपए है।

SWM
SWM (सिरोनी वेर्गनी वर्माकैट मिलानो = Sironi Vergani Vermacate Milano) को तेज मोटर्स के लिए जाना जाता है। इस इटालियन ब्रांड की स्थापना 1970 में हुई थी। यह वर्तमान में मिलन के पास वर्से में है, जिसको BMW Husqvarna फैक्टरी ने एक्वायर किया है और यह ऑन रोड ऑफ रोड मोटरसाइकिल निर्माता के रूप में तेजी बढ़ रही है। 

SuperDual 650 T Base
कंपनी की इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 6.80 लाख रुपए है।

SWM Superdual 650
superdual,swm superdual t,swm superdual,superdual t,swm superdual 650,swm 650 superdual,superdual 650,swm 650 superdual review,swm superdual 600,swm superdual 2017,swm superdual uk,swm superdual cz,swm superdual usa,2017 swm superdual t,swm superdual price,swm sperdual,swm superdual review,swm superdual for sale,swm superdual recenze,swm superdual jaký je?,super dual 650,swm superdual release date

इस बाइक में 650 सीसी सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 54 बीएचपी की पावर और 53.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। SWM का दावा है कि इस बाइक का उच्च ग्राउंड क्लीयनेस और 169 किलोग्राम का हल्का वजन है, जो इसको गतिशील बनाता है। इसमें फ्रंट और रियर दोनों में ब्रेम्बो ब्रेक और स्विचेबल एबीएस (switchable ABS- Anti-lock Brake System) जैसे फीचर्स है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 7.30 लाख रुपए है। 

FB Mondial Hipster
fb mondial,hipster,mondial,fb mondial hipster,fb mondial hps 125,fb mondial hps 300,hipster 125,mondial hipster,mondial hipster 125,fb mondial hps,fb mondial 300 hps,fb mondial hps 300 india,fb mondial hipster cz,fb mondial 300,fb mondial hipster 250,fb mondial hipster 125,fb mondial 300 review,fb mondial hipster test,fb mondial hipster sound,fb mondial hipster - hps125,fb mondial hipster recenze

एफबी मोंडिएल को फ्राटेल्लि बोसेली के नाम से जाना जाता है। यह बाइक ने 1949 से 1957 के बीच 10 ग्रैंड प्रीक्स चैम्पियनशिप जीती है। इस बाइक के ओनर कोर्ट बोसेली ने HPS 125 and HPS 300 उत्पादों के साथ एफबी मोंडिएल को वैश्विक स्तर पर फिर से लॉन्च करने के लिए कायसेरी गल्ली के साथ करार किया है। इस बाइक में 250 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 24 बीएचपी की पावर और 22 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कता है। इस बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें बॉश के एबीएस (Anti-lock Brake System) भी दिया गया है।

Hyosung GT
hyosung,hyosung gt250r,hyosung gt 250 r,hyosung gtr,hyosung gt250,hyosung gt 125,hyosung gt 250,hyosung gt 250r,hyosung gt 650r,hyosung gt 250 sound,hyosung gt 250 naked,hyosung gt 125 opinie,hyosung gt 250 exhaust,hyosung gt 125 historia,top speed of hyosung gt 250,hyosung gt 125 walkaround,hyosung gt 125 informacje,gt,-hyosung,acceleration hyosung gt 125,hyosung gt 650 tuning led lamp

इस बाइक में 249 सीसी ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 10,000 आरपीएम पर 28 बीेएचपी की पावर और 8,000 आरपीएम पर 22.07 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसकी कीमत 3.38 लाख रुपए से है।

650 Aquila Pro
aquila pro,aquila pro 650,aquila,hyosung aquila pro,gv650 aquila pro,hyosung 650 aquila pro,hyosung gv650 aquila pro,hyosung 650 aquila pro price,aquila gv 650 pro,hyosung gv650,dsk hyosung gv650 aquila pro,hyosung gv650 aquila pro india,hyosung gv650 aquila pro sound,mumbai hyosung gv650 aquila pro,hyosung gv650 aquila pro review,gv650,mumbai aquila 650 pro

इस क्रूजर बाइक में 647 सीसी, ट्विन सिलेंडर, 8 वाल्व इंजन दिया गया है, जो 74 बीएचपी की पावर और 62 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह बेल्ट ड्राइव और 5 स्पीड गियर बॉक्स से लैस है। सस्पेंशन के लिए इसमें फ्रंट में अपसाइट-डाउन टेलीस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक डुअल शॉक एब्सोर्बर्स दिया गया है। इसकी कीमत 5.55 लाख रुपए है।


HPS 300
इस बाइक में 250 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 24 पीएस की पावर और 22 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। FB Mondial के HPS300 मॉडल का वजन 135 किलोग्राम है। इस बाइक के फ्रंट में Bosch ABS Modulator के साथ फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस बाइक में फुल स्टेनलेस स्टील डुअल बेरेल एक्जॉस सिस्टम दिया गया है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 3.37 लाख रुपए है।

Post a Comment

0 Comments