Amazon

JLR ने भारत में लॉन्च की Jaguar F-Pace, कीमत 63.17 लाख रुपए

launched in india,petrol launched in,jaguar fpace petrol,fpace petrol launched,2019 jaguar f-pace,2019 jaguar fpace,in india for,india for rs,for rs 6317,harley-davidson recall,sport car news 2018,car news,latest car,renault duster,ndtv carandbike,auto news,tata harrier unveiled,auto review,new car,review car


जयपुर। जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने पेट्रोल वेरियंट एसयूवी (sports utility vehicle) F-Pace की है। पेट्रोल इंजन वाली F-Pace का केवल एक ही वेरियंट Prestige होगा, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 63.17 लाख रुपए है। इसके डीजल वेरियंट की एक्स शोरूम कीमत 63.57 लाख रुपए है। कंपनी ने इसके पेट्रोल वेरियंट की बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी ने इस एसयूवी के स्थानीय निर्माण की भी घोषणा कर दी है, जो कंपनी का एक बड़ा फैसला है। जगुआर इंडिया ने भारत में नवम्बर 2017 से F-Pace SUV के डीजल वेरियंट से असेम्बल शुरू किया था। F-Pace जगुआर लैंड रोवर की श्रेणी का छठा वाहन हो जो भारत में असेम्बल किया गया है। इस श्रेणी में लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोेर्ट और रेंज रोवर Evoque के साथ Jaguar XE, XF, XJ शामिल है।

इंजन
F-Pace के पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड इंजेनियम पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 247 पीएस की पावर और 365 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह एसयूवी 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है। जो all four wheels के पावर से लैस है। यह एसयूवी 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार केवल 7 सेकंड में पकड़ लेती है, इसकी टॉप स्पीड 217 किमी प्रतिघंटा है।

जगुआर लैंड रोवर इंडिया प्रा. लिमिटेड (JLRIL) के अध्यक्ष और मैनेजिंग डाइरेक्टर रोहित सूरी ने बताया कि लॉन्च होने के दो साल में Jaguar F-Pace ने ग्राहकों कंपनी के फैन्स और ग्राहकों को आकर्षित किया है। स्थानीय रूप से निर्माण की गई इंजेनियम पेट्रोल इंजन वाली F-PACE हमारी पहली जगुआर एसयूवी है।

फीचर्स
जगुआर की नई F-PACE अब स्थानीय निर्माण रूप से निर्मित है, लेकिन इसके फीचर्स में कमी नहीं आई हैं। इसमें पार्क असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, केबिन एयर इओनिज़शन, ड्राइवर कंडिशन मिरर, 360 डिग्री पार्किंग सेंसर, अडेप्टिव एलईडी हेडलैम्प, वाई-फाई हॉटस्पोट और प्रो सर्विसेज और 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल है। इसके अतिरिक्त इस एसयूवी में इल्लुमिनटेड मेटल ट्रीडप्लेट्स, 10 तरह की सीट के लिए क्रोम स्विच, सुएड क्लॉथ हेडलाइनर और ब्राइट पेडल्स जैसे नए चेंजेज किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments