Amazon

Bajaj Pulsar 220F का ABS वेरियंट जल्द होगा लॉन्च

bajaj pulsar 220f,bajaj pulsar 220f review,pulsar 220f,bajaj pulsar,bajaj pulsar 220,bajaj pulsar 220f abs,pulsar,bajaj,bajaj pulsar 220f 2017,pulsar 220f abs,bajaj pulsar 220 top speed,pulsar 220,bajaj pulsar 220 review,bajaj pulsar 220f bs4,bajaj pulsar 220f 2018,pulsar 220 top speed,bajaj pulsar 220f new model 2017,bajaj pulsar 150 abs,pulsar 220 review,2018 bajaj pulsar 150 abs


जयपुर। भारत की प्रमुख दुपहिया निर्माता कंपनी बजाज ऑटो जल्द ही अपनी पल्सर 220F को एबीएस (Anti-lock Braking System) के साथ लॉन्च कने वाली है। कंपनी इसमें Pulsar RS200 और Pulsar NS200 में दिया जाने वाली सिंगल चैनल एबीएस यूनिट देगी। इसके साथ ही कंपनी अपनी दूसरी बाइक पल्सर 150 में भी एबीएस की सुविधा देगी। फिलहाल कंपनी इस पर काम कर रही है।

आपको बता दें कि बजाज की Pulsar RS200 एेसी पहली बाइक है जिसमें Bosch (बॉश) सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही पल्सर 220एफ में नए ग्राफिक्स भी देखने को मिल सकते हैं।

Pulsar 220F में 220 सीसी सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व, Twin Spark DTS-i इंजन दिया गया है। जो 8,500 PRM पर 20.93 पीएस की पावर और 7,000 RPM पर 18.55 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके साथ ही यह बाइक डिस्क ब्रेक से लैस है। कंपनी के अनुसार, इसका माइलेज 40 किमी प्रति लीटर का है। सस्पेंशन के लिए इसमें फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फोर्क और रियर में गैस चार्ज्ड के साथ ट्विन शॉक एब्सोर्बर्स दिया गया है। इस बाइक का कुल वजन 150 किलोग्राम है और इसकी ईंधन क्षमता 15 लीटर की है। इस बाइक में लो एंड हाइप्रोजेक्टर लैम्प, एलॉय व्हील और ट्यूबलैस टायर दिए गए हैं। यह बाइक सिंगल वेरियंट और 5 कलर विकल्प के साथ उपलब्ध है।

Bajaj Pulsar 220F Non ABS की शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 96,449 रुपए है। हालांकि, एबीएस के साथ इसकी कीमत में 10 से 12 हजार रुपए तक बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा कंपनी पल्सर 150 की एबीएस वेरियंट दिवाली के आसपास लॉन्च कर सकती है। पल्सर 150 के डिस्क ब्रेक वाले वेरियंट की शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 74,125 रुपए है। इस बाइक में डुअल चैनल एबीएस और कुछ नए फीचर्स जुड़ने पर इसकी कीमत 90,000 रुपए के आसपास हो सकती है।

ABS क्या है?
ABS (Anti-lock Braking System) यह एक सुरक्षा फीचर है जो दुपहिया वाहनों में दिया जाता है। इसको Anti-Skid Braking System के नाम से भी जाना जाता है। इसका मुख्य कार्य गाड़ी स्पीड में होने पर फिसलने से रोकना है। जिससे दुर्घटना कम से कम हो और सुरक्षित ड्राइविंग संभव हो। यह गाड़ी को अचानक ब्रेक लगाने पर नियंत्रित करता है। जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है।

Post a Comment

0 Comments