Amazon

मर्सिडीज ने लॉन्च किए C-Class फेसलिफ्ट के तीन वेरियंट

c class,mercedes,mercedes benz,mercedes c class,mercedes benz c class,benz,mercedes-benz c-class,mercedes c class 2018,c-class,2018 mercedes c class review,mercedes benz c class 200,mercedes benz c class 2017,mercedes benz c class video,new mercedes benz c class 2019,mercedes c-class,mercedes benz c class c200 road test drive,mercedes c-class review,mercedes benz c class road test drive video

जयपुर। जर्मनी की प्रमुख लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेन्ज ने अपनी कॉम्पैक्ट लग्जरी सेडान सेगमेंट की रिफ्रेश 2018 C-Class सेडान फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसके C-Class सेडान के साथ C 220d Prime, C 220d progressive और C 300d तीन वेरियंट लॉन्च किए हैं। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 40 लाख रुपए है और अधिकतम कीमत 48.4 लाख रुपए है।

फीचर्स
मर्सिडीज ने इस नई कार की डिजाइन में मामूली परिवर्तन किए हैं। जिसमें आप इसकी हीरे जड़ित ग्रील को बिलकुल भी मिस नहीं कर सकते, जो इसको बाजार में अधिक नई उपस्थिति दर्ज करता है। इसके साथ ही इसकी ग्रिल पर नई एलईडी लैम्प्स की यूनिट और नई डिजाइन वाला बम्पर दिया गया है। इसमें रिडिजाइन 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं जिसमें 18 इंच का विकल्प भी है। इसमें शानदार एलईडी टेल लैम्प्स के साथ फ्रंट बम्पर को नया डिजाइन दिया गया है। 

अन्य फीचर्स
इसके इंटिरियर में 12.3 इंच की कलर इंट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले दी गई है जो तीन लेआउट्स क्लासिक, स्पोर्ट और प्रोग्रेसिव में कस्टमाइज हो जाता है। इसमें 10.25 इंच का डिस्प्ले इसके कंसोल के बीच में दिया गया है। इसके साथ ही इसमें डुअल जोन क्लामेट कंट्रोलस एक्टिव पार्क असिस्ट, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसमें 7 एयरबैग्स, अटेंशन असिस्ट और एडेप्टिव ब्रेकिंग दिए गए हैं।

इंजन
इसमें सबसे बड़ा बदलाव इसके बोनट (Hood) में किया गया है, जिसमें BS-VI मापदंडों वाला इंजन दिया गया है। C 220d में डीजल इंजन दिया गया है। C 220d में नया 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 194 पीएस का पावर और 440 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसको कंपनी ने पहले के 2.0 लीटर इंजन से रिप्लेस किया गया है जो 170 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। 

वहीं, मर्सिडीज C 300d जिसे C250 d से रिप्लेस किया गया है और यह C 200d समान 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 245 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके सभी इंजन 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है।

कीमत
मर्सिडीज सी-क्लास फेसलिफ्ट के तीनों वेरियंट की कीमत इस प्रकार है:-

C 220d Prime: Rs 40 lakh (ex-showroom India)

C 220d progressive: Rs 44.25 lakh (ex-showroom India)

C 300d: Rs 48.5 lakh (ex-showroom India)

Post a Comment

0 Comments