Amazon

मारुति सुजुकी ने पेश किया स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन

maruti suzuki swift,maruti suzuki swift limited edition,swift limited edition,maruti swift,maruti suzuki,maruti suzuki swift 2018,maruti suzuki swift dzire allure,suzuki swift,maruti suzuki swift deca limited edition,limited edition,maruti swift limited edition,swift,new swift limited edition,maruti,maruti suzuki (business operation),maruti suzuki swift dzire,maruti suzuki swift limited edition 2013


जयपुर। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक स्विफ्ट का स्पेशल संस्करण पेश किया है। इसकी शुुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 4.99 लाख रुपए है। कंपनी फिलहाल भारत के दिल्ली एनसीआर, मुम्बई, पुणे, चेन्नई के साथ कुछ सलेक्टेड बाजारों में ही पेश करेगी। अन्य बाजार को इसके लिए अभी इंजतार करना होगा। स्विफ्ट के लिमिटेड संस्करण हाल में लॉन्च हुई इग्निस के लिमिटेड एडिशन के साथ फेस्टिव सीजन में कंपनी को आधार प्रदान करेगा।

कंपनी ने अपनी स्विफ्ट के स्पेशल एडिशन में कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए हैं। मारुति सुजुकी ने इसके एंट्री लेवर के दो वेरियंट LXi और LDi पेश किए हैं। इस स्पेशल संस्करण में बॉडी कलर के ORVMs, डोर हैंडल और ब्लैक पेंट फिनिशिंग वाले एलॉय व्हील दिए गए हैं। वर्तमान में इस हैचबैक के LXi, LDi, VXi, VDi, ZXi and ZDi जैसे 14 ट्रिम्स मौजूद है।

इंजन
मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट के स्पेशल संस्करण को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया है। इसके पेट्रोल वेरियंट में K-सीरीज का 1.2 लीटर नैचुरली एक्सपिरेटेड इंजन दिया गया है। जो 83 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके डीजन वेरियंट में 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। जो 74 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के इसके दोनों इंजनों को 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ पेश किया है। हालांकि, इसके एंट्री लेवल के LXi औप LDi के वेरियंट में एएमटी (AMT or Automated Manual Transmission) गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध नहीं है। एएमटी गियरबॉक्स मिड लेवल की V और टॉप रेंज की Z ट्रीम में उपलब्ध है।

पिकअप
कंपनी के मुताबिक, इसका पेट्रोल वेरियंट 0-100 किमी प्रतिघंटा की स्पीड मात्र 12.6 सेकंड में ही पकड़ लेता है। वहीं, इसका डीजल वेरियंट 0-100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार केवल 13.5 सेकंड का समय लेता है।

माइलेज
स्विफ्ट का स्पेशल संस्करण का पेट्रोल वेरियंट 22 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि इसका डीजल वेरियंट 28.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसकी ईंधन क्षमता 37 लीटर की है।

फीचर्स
कंपनी ने इस स्पेशल संस्करण में डुअल स्पीकर के सिंगे-डिन ब्लू ब्लुटूथ म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। इस संस्करण की स्विफ्ट L ट्रिम में पावर विंडो, ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग्स और रियर पार्किंग सेन्सर जैसे फीचर्स इसके स्टैंडर्ड के अनुसार दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए हैं और इसमें वही समान इंजिन दिया गया है।

मुकाबला
मारुति सुजुकी स्विफ्ट कंपनी की टॉप सेलिंग वाली कार्स में शामिल हैं और यह अल्टो और डीजायर के बाद देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। कंपनी वर्तमान में स्विफ्ट की हर माह औसत 19,000 इकाइयों की बिक्री करती है और इसका नया लिमिटेड संस्करण और अधिक ग्राहकों को शोरूम पर लेकर आएगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10, फोर्ड फिगो, टोयोटा एटिओस और महिंद्रा KUV100 जैसे कारों से होगा।


Post a Comment

0 Comments