जयपुर। अभी सभी ऑटो निर्माता कंपनियां आने वाले फेस्टिव सीजन की तैयारियों में लगी हुई है। और उसे के लिए अपने वाहनों में अपडेट पेश कर रही है। और नए वाहन भी लॉन्च कर रही है। अब इसी फेस्टिव सीजन को देखते हुए भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल में अपनी स्वीफ्ट और इग्निस का लिमिटेड संस्करण पेश किया है। और अब अपनी एक और पापुलर कार बलेनो को लिमिडेट संस्करण पेश किया है। मारुति सुजुकी की बलेनो में कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिलेंगे। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर भी इसे लिस्ट कर दिया है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही लॉन्च भी किया जाएगा।
ये मिलेंगे अपडेट
मारुति सुजकी की बलेनो के लिमिटेड संस्करण में कई अपडेट किए जाएंगे। इसके फ्रंट, रियर, साइड स्कर्ट्स और साइड मोल्डिंग में कंस्ट्रास्ट ग्रे बॉडी किट देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसकें डुअल टोन सीट कवर्स, 3डी फ्लोर मैट्स, इल्युमिनेटेड स्कफ प्लेट्स, एक स्मार्ट की फाइंडर और कुशन दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त इसको नेक्सा की रिंग, प्रीमियम टिसू बॉक्स और प्रीमियम कुशन जैसे पार्ट से अपग्रेड किया जाएगा। इसके साथ ही इस हैचबैक में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी डे रनिंग लाइट्स, एलॉय व्हील, ऑटो हेडलैम्प, रेनिंग सेंसिंग वाइपर, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे। इसमें सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स और स्टैंडर्ड के मुताबिक इसके सभी ट्रिम में ईबीडी के साथ एबीएस दिया जाएगा। जबकि, क्लामेंट कंट्रोल का विकल्प केवल इसके टॉप वेरियंट में ही मिलेगा।
इंजन
हालांकि, इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं देखने को नहीं मिलेंगे। इस खास संस्करण में भी प्रीमियम हैचबैक की तरह ही 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसका पेट्रोल वर्जन में सीवीटी ऑटोमेटिक यूनिट का विकल्प भी मिलेगा। यह लिमिटेड संस्करण बलेनो आरएस की तरह विस्तारित नहीं है, जिसमें 1.0 लीटर का बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है और वह 101 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।
मुकाबला
हालांकि, इसके इसकी कीमत इसके स्टैंडर्ड एडिशन के करीब 35,000 रुपए ज्यादा हो सकती है। आपको बता दें कि बलेनो के स्टैंडर्ड एडिशन की शुरुआती कीमत 5.38 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई i20 और होंडा जेज के साथ होगा।
1 Comments
Great Blog post, Awesome, I love this post because this is my most favorite
ReplyDeleteGet the New Maruti Suzuki Baleno 2019 price with mileage, specifications, baleno review, images of all Maruti Suzuki Baleno 2019 variants
Thank you for comment