Amazon

Ford ने शुरू की Aspire Facelift की बुकिंग, जल्द होगी लॉन्च

ford aspire,ford aspire facelift 2018,aspire facelift,ford aspire 2018,ford aspire facelift,ford figo aspire facelift,ford figo aspire,2018 ford aspire,2018 ford aspire facelift,ford figo aspire facelift 2018,2018 ford figo aspire facelift,ford aspire facelift 2018 india,2018 ford figo aspire,ford,ford aspire facelift launch,ford aspire facelift 2018 price,aspire,ford aspire interior


जयपुर। अमेरिका की मल्टीनेशनल वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने अपनी सब कॉम्पैक्ट सेडान एस्पायर (Aspire) के फेसलिफ्ट वर्जन को आने वाले फेस्टिव सीजन में लॉन्च करने वाली है। जिसकी कंपनी अपने पहले ही बुकिंग शुरू कर दी है। जिसको ग्राहक कंपनी की डीलरशिप पर 11,000 रुपए की टोकन मनी से बुक करा सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस सेडान में 2015 के बाद यह पहला बड़ा बदलाव किया है। इस फेसलिफ्ट वर्जन में कई नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे। 

इंजन
एस्पायर के फेसलिफ्ट में फोर्ड फ्रीस्टाइल कॉम्पैक्ट क्रोसओवर वाला 1.2 लीटर 3 सिलेंडर ड्रैगन पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो 95 बीेएचपी की पावर और 120 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। इसके AT विकल्प में 1.5 लीटर का इंजन दिया जाएगा, जो 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। आपको बता दें कि यही इंजन फोर्ड इकोस्पोर्ट में भी दिया जाता है, जो 121 बीएचपी की पावर और 150 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

अपडेट्स
इस फेसलिफ्ट वर्जन में SYNC3 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्टेड होगा। इसके साथ ही इसमें यूएसबी सॉकेट्स, ऑटो क्लामेट कंट्रोल और स्टार्ट-स्टॉप स्विच जैसे फीचर्स भी होंगे। 

एक्सपार के इस स्पेशल एडिशन ओवल ग्रिल को क्रोम ट्रीटमेंट के साथ आएगा। इसका फ्रंट और रियर बम्पर को स्पोर्टी लुक दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें नए फॉग लैम्प्स और ऑल न्यू एलॉय व्हील दिए जाएंगे। भारतीय बाजार में इसके इंटीरियर में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे, हालांकि, इसके कलर में अपडेट किया जा सकत है। इसकी कीमत बाजार में मौजूद एस्पार से करीब 20,000 रुपए अधिक हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments