जयपुर। जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली तीन कारों के अपडेट जारी किए हैं। कंपनी की ये तीन कारें Innova Crysta, Innova Crysta Touring Sport और Fortuner है, जिनका अपडेट कंपनी ने भारतीय बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इनके अपडेट के साथ इनमें कई नए फीचर्स भी जोड़े हैं। कंपनी ने भविष्य के अनुसार ही इनमें सेफ्टी और तकनीकी अपडेट दिए हैं।
कीमत
कंपनी की इन कारों में अपडेट के साथ इनकी कीमत में भी बढ़ोत्तरी हो गई है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 14.65 लाख रुपए से शुरू है, जो पहले 14.35 लाख रुपए थी। वहीं, इसके टॉप वेरियंट की शुरूआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 22.06 लाख रुपए है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट की शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 18.59 लाख रुपए है, जो पहले 18.15 लाख रुपए थी। वहीं इसके टॉप वेरियंट की कीमत 23.06 लाख रुपए है। अब बात करते हैं भारत की सबसे पसंदीदा एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर की। टोयोटा फॉर्च्यूनर के पेट्रॉल वेरियंट की शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 27.27 लाख रुपए है, जो पहले 26.69 लाख रुपए थी। वहीं, इसके टॉप वेरियंट की कीमत 32.97 लाख रुपए है।
फीचर्स
टोयोटा ने अपने तीनों प्रोडक्ट में इनके स्टैंडर्ड के अनुसार आपातकालीन (इमरजेंसी) ब्रेक सिग्नल, रियर फॉग लैम्प्स, एलईडी पॉग लैम्प्स और ग्लास ब्रेक से साथ एंटी थेफ्ट अलार्म और अल्ट्राशॉनिक सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इनोवा क्रिस्टा और इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट में स्टीयरिंग-साउंड कंट्रोल्स, ऑडियो कंट्रोल, पावर फोल्डिंग ORVMs, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पडल लैम्प्स और स्पीड व इम्पैक्ट सेंसिटिव डोर लॉक/ अनलॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
टोयोटा भारत की सबसे पसंदीदा एसयूवी फॉर्च्यूनर में भी कुछ खास फीचर्स जोड़े हैं। इनके अलावा इसमें पैसेंजर साइड पावर्ड सीट, अल्ट्राशॉनिक सेंसर के साथ एंटी थेफ्ट अलार्म, आपातकालीन ब्रेक सिंग्नल, रियर फॉग लैम्प्स और इलेक्ट्रॉक्रोमिक इन रियर व्यू मिरर दिए गए हैं।
अब आपको बताते हैं इनकी कीमत में बढ़ोत्तरी क्यों की गई है। इसके दो प्रमुख कारण है- पहला, इन एसयूवीज में कुछ नए फीचर्स जोड़े है। दूसरा, सरकार द्वारा 1 सितम्बर से तीन साल के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को अनिवार्य करना।
0 Comments
Thank you for comment