Amazon

रॉयल एनफील्ड लेकर आ रही है हिमालयन का ABS वेरियंट



जयपुर। सबसे दिलों पर राज करने वाली प्रमुख दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द अपनी एडवेंचर बाइक हिमालयन का एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) वेरियंट लेकर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.79 लाख रुपए के आस पास हो सकती है।

रॉयल एनफील्ड इस बाइक से स्टैंडर्ड वेरियंट के साथ हिमालयन स्लीट एबीएस वेरियंट भी लॉन्च करेगी। जिसकी एक्स शोरूम (बेंगलुरू) कीमत 1.81 लाख रुपए हो सकती है। कंपनी की दोनों बाइक ड्अल चैनल एबीएस सिस्टम से लैस होगी। लेकिन इसके ग्राहक को अलग से पेमेंट करना होगी। जिसकी कीमत होगी 10,000 रुपए। कंपनी की इस एबीएस वेरियंट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। और इसकी डिलिवरी भी अगले माह से शुरू हो जाएगी। 

आपको बता दें कि कंपनी अपने अन्य बाइक्स को मॉडल्स को भी आने वाले कुछ दिनों में अपग्रेड करती रहेगी। रॉयल एनफील्ड की हिमालयन बाइक में एबीएस सिस्टम को ऑफ करने की सुविधा भी होगी। फिलहाल यह फीचर्स केवल केटीएम बाइक्स में देखने को मिलता है। और अब यह फीचर्स रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक्स Interceptor और Continental GT में भी देखने को मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments