जयपुर। जापान की प्रमुख ऑटो निर्माता कंपनी Datsun ने आने वाले फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनी हैचबैक Redigo का लिमिटेड संस्करण लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बदलाव किए हैं। इसके 800 सीसी वेरियंट की एक्स शोरूम कीमत 3.58 लाख रुपए और 1.0 लीटर मॉडल की कीमत 3.85 लाख रुपए है।
कंपनी ने इसका केवल मैनुअल ट्रांसमिशन वाला वेरियंट ही पेश किया है। अभी इसके AMT वेरियंट के पेश नहीं किया है। कंपनी इसको तीन कलर विकल्प वाइट, सिल्वर और रेड के साथ पेश किया है। Redigo का यह नया लिमिटेड कंपनी के सभी Nissan और Datsun डीलर्स पर उपलब्ध किया जाएगा।
Datsun Redigo के लिमिटेड संस्करण में दो इंजन विकल्प उपल्बध है। 1. 799 सीसी पेट्रोल इंजन जो 53 बीएचपी की पावर ओर 72 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 2. 999 सीसी पेट्रोल यूनिट जो 67 बीएचपी की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह दोनों इंजन ही 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसकी फ्यूल केपेसिटी 27 लीटर की है।
कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन के एक्सटीरियर में कई अपडेट किए है। जिसनें रूफ रैप, फ्रंट और रियर बॉडी ग्राफिक्स और बम्पर अंडरकवर शामिल है। इसके साथ ही इसके फ्रंट ग्रिल पर रेड एक्सेंट और रियर टेलगेट पर न्यू ग्राफिक्स दिए हैं।
0 Comments
Thank you for comment