Amazon

सुजुकी ने पेश की V-Strom 650, कावासाकी से होगा मुकाबला

suzuki,suzuki v-strom 650,suzuki v strom 650,v strom,v strom 650,v-strom 650,v-strom,suzuki v strom,suzuki v-strom,suzuki v-strom 1000,vstrom,suzuki v-strom 650 review,v-strom 650 xt,suzuki v-strom 650 xt,2017 suzuki v-strom 650,v strom 1000,suzuki v-strom review,suzuki v strom 650 xt,suzuki dl650 vstrom yorum,2017 suzuki v strom 650,suzuki vstrom,suzuki v strom 650 test ride

जयपुर। जापान की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी नई एडवेंचर बाइक वी-स्ट्रोम 650 (V-Strom 650) पेश की है। और यह जल्द ही भारत की सड़कों पर भी नजर आने वाली है। यहां जल्द का मतलब है इस माह के अन्त तक। कंपनी इस बाइक को यहां पर सीकेडी रूट से लेकर आएगी। इसकी अनुमानित कीमत 7.7 लाख से 7.9 लाख रुपए के बीच हो सकती है। सुजुकी डीलर ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस बाइक को 50,000 रुपए की टोकन मनी से बुक किया जा सकता है।

Suzuki V-Strom 650 engine
सुजुकी V-Strom 650 में 645 सीसी वी-ट्विन इंजन दिया गया है। जो 8,800 आरपीएम पर 71 एचपी (horse power) की पावर और 6,500 आरपीएम पर 66 एनएम (newton meters) का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके साथ ही इसमें ट्विन ऑवरहेड कैमशेफ्ट, इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन और लिक्विड कूल्ड जैसे फीचर्स भी है।

Suzuki V-Strom 650 riding aids
सुजुकी की इस एडवेंचर बाइक में हेंड गार्ड और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी होंगे। इसके साथ ही इसमें ब्राइटनेस एडजेस्टेबल एलईजी स्क्रीन होगी जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, डुअल ट्रीप मीटर, राइडिंग मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल होंगे। इसके अलावा इसमें 12 वोल्ट पावर वाला स्मार्टफोन चार्जिंग सिस्टम भी होगा।

सुजुकी की नई एडवेंचर बाइक V-Strom 650 में 19 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर व्हील दिए गए हैं। इसके दोनों व्हील डिस्क ब्रेक और नॉन स्विचेबल एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। इसके साथ ही इसमें ट्विन एलॉय फ्रेम, वायर स्पोक रिम, ट्यूबलेस टायर्स भी है।

जानकारी के अनुसार, यह सुजुकी का थर्ड मॉडल है। इस बाइक को भारत में ही असेम्बल किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले हायाबुसा और जीएसएक्स-एस 750 के पार्ट्स को यहां पर लाकर असेम्बल किया जा चुका है। कंपनी की इस एडवेंचर बाइक का मुकाबला कावासाकी 650 से होने वाला है। 

Post a Comment

0 Comments