जयपुर। सबके दिलों की धड़कन बन चुकी रॉयल एनफील्ड ने एडवेंचर बाइक हिमालयन का एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग) वेरियंट लॉन्च कर दिया है। जिसका काफी लम्बे समय से इंतजार था। इसकी एक्स शोरूम (नई दिल्ली) 1.79 लाख रुपए है। जो कि कंपनी की पहले वाली बाइक (नॉन एबीएस) वेरियंट से 11,000 रुपए महंगी है। साथ ही इसके स्पेशल एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 1.80 लाख रुपए से शुरू है।
कंपनी ने अपनी नई एबीएस वेरियंट हिमालयन में मैकेनिकल बदलाव के नाम पर कुछ भी नहीं किया है। इस ट्यूर बाइक में 411 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर, लॉन्ग स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 6,500 आरपीएम पर 24 बीएचपी की पावर और 4,250 आरपीएम पर 32 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।
आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड का हाल का यह दूसरा मॉडल है जिसमें एबीएस सिस्टम दिया गया है। इससे पहले कंपनी ने अपनी 350 क्लासिक सिग्नल्स संस्करम में भी यह सिस्टम दिया गया है, जिसकों पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था।
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक दिए गए हैं। इसके साथ ही इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक भी दिए गए है। जिसके फ्रंट फोर्क्स पर बैजिंग भी देखने को मिलेगी।
इसके अलावा इस बाइक में कोई भी कॉस्मेटिग बदलाव भी नहीं किए गए हैं। इसके अलावा इस ट्यूर बाइक में वाइड हैंडलबार और अपराइड सीटिंग पोजिशन मिलती है। इसके इंट्रूमेंटल कंसोल में अब एबीएस जुड़ गया है जो कि नॉन स्विचेबल है।
रॉयल एनफील्ड ने अपनी एबीएस हिमालयन ने तीन कलर विकल्प के साथ पेश किया है। 1. स्नो (मैट वाइट), 2. ग्रेनाइट और 3. स्लीट। आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड की इस ट्यूर बाइक में एबीएस सिस्टम जुड़ने के साथ ही इसकी कीमत भी बढ़ गई है, जो अब इसकी ऑन रोड कीमत 2 लाख रुपए से अधिक हो गई है। इसका स्लीड संस्करण करीब 2.20 लाख रुपए का होगा।
0 Comments
Thank you for comment