Amazon

Mercedes 20 सितम्बर को लॉन्च करेगी C-Class का फेसलिफ्ट वर्जन


जयपुर। प्रमुख लग्जरी व्हीकल निर्माता कंपनी मर्सिडिज बेंज ने इस साल मार्च में जिनेवा में आयोजित मोटर शो में अपनी C-Class का अपडेट पेश किया था। जिसको कंपनी केवल सात माह से कम समय में भारत में लॉन्च करने जा रही है। मर्सिडिज अपनी अपडेट सी क्लास लग्जरी कार को 20 सितम्बर को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी नई सी क्लास में अपडेट बम्पर और एलॉय व्हील का नया लुक देखने को मिलेगा। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 47 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

मर्सिडी़ज की C-Class फेसलिफ्ट वर्जन में बदलाव देखने को मिलेगा। पुराने वाले इंजन को 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से रिप्लेस किया जाएगा, अभी इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। हालांकि, इनकी इनकी पावर आउटपुट में ज्यादा अंतर नहीं आएगा। इसका अभी का 2.0 लीटर वर्जन 280 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इसके डीजल वेरियंट में ऑल न्यू 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर यूनिट इंजन दिया जाएगा। जिसको पहली बार मर्सिडीज E 200d में दिया गया था। कंपनी इस इंजन को दो ट्यूनिंग स्टेट के साथ लॉन्च करेगी। यह इंजन 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। जो पुराने 7G Tronic यूनिट को रिप्लेस करेगा।

मर्सिडीज की  C-class फेसलिफ्ट में एलईडी लाइट्स के दो नए लुक देखने को मिलेंगे। इसमें नया हेडलाइट और टेल लाइट का पेटर्न देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसके इंटीरियर में 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक 10.25 इंच हाई रेजॉलूशन स्क्रीन और नया डिजाइन वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल टचपैड कंट्रोल सिस्टम भी दिया जाएगा। 

सी-क्लास के फेसलिफ्ट की कीमत पुराने मॉडल से करीब 2 लाख रुपए अधिक हो सकता है। मर्सिडीज C200 की कीमत 41 और C 300d की एक्स शोरूम कीमत 47 लाख रुपए के आसपास हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments