Amazon

अक्टूबर में लॉन्च होगा Jeep Compass Limited Plus, बुकिंग शुरू

jeep compass,jeep compass limited plus,jeep,2018 jeep compass,jeep compass limited,compass,2018 jeep compass limited,jeep compass 2018,2017 jeep compass,jeep compass review,jeep compass limited 2018,2018 jeep compass limited review,2017 jeep compass review,2018 jeep compass review,compass limited,2019 jeep compass limited plus,jeep compass limited plus 2018,jeep compass limited plus india


जयपुर। अमेरिका की प्रमुख ऑटो निर्माता कंपनी जीप जल्द अपनी एसयूवी कंपस के नया वेरियंट लेकर आ रही है। फिलहाल कंपनी कंपस के कुल 10 वेरियंट ही बाजार में बेचती है। जिनमें दो इंजन विकल्प के साथ दो गियरबॉक्स के विकल्प उपलब्ध है। जीप अगले महीने यानी अक्टूबर में कंपस के लिमिटेड प्लस वेरियंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसको कंपनी दशहरे के आसपास यानी 19 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है। हाल में इस एसयूवी के कुछ स्पाय शॉट भी जारी हुए हैं। कंपनी के कुछ सलेक्टेड डीलर्स ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसकी बुकिंग 51,000 रुपए की टोकन मनी से की जा सकती है। इसकी डिलिवरी इस अक्टूबर के अन्त तक शुरू हो जाएगी।

कंपनी के कंपस के लिमिटेड प्लस में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प दिया जाएगा। इसके पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर टर्बो इंजन दिया जाएगा। जो 163 एचपी की पावर जनरेट करेगा। यह इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से भी लैस होगा। इसके डीजल वर्जन में 2.0 लीटर का इंजन दिया जाएगा। जो 173 एचपी की पावर जनरेट करेगा। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। यह इंजन ऑटोमैटिक विकल्प होगा या नहीं यह अभी तक तय नहीं हुआ है।

आपको जीप की नई एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिलेगी। इसके अलावा इसमें 8.4 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 18 इंच एलॉय व्हील और पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर और पैसेंजर सीटें दी जाएगी। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए डुअल फ्रंट, साइट और कर्टन एयरबैग्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स भी दिए जाएंगे।

जीप कंपस का लिमिटेड प्लस संस्करण मौजूदा 4x4 (0) के मुकाबले 1.5 लाख रुपए तक महंगा हो सकता है। जीप कंपस 4x4 (0) की एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 21.94 लाख रुपए है। इसके अलावा कंपनी इसका ब्लैक पैक संस्करम भी लेकर आएगी। इसके साथ ही इसका ट्रेकहॉल वेरियंट भी 2019 में लॉन्च किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments