Amazon

टाटा ने भारत में लॉन्च किया क्राज का लिमिटेड संस्करण

tata nexon kraz,tata nexon kraz edition,tata nexon kraz limited edition,nexon kraz,tata nexon kraz price,2018 tata nexon kraz,tata nexon limited edition,2018 tata nexon kraz edition,tata nexon,tata nexon new edition,tata nexon kraze,tata nexon kraz+,tata nexon kraz features,nexon,nexon kraz review,2018 tata nexon kraz+,tata nexon kraz 2018,nexon kraz limited edition,nexon kraz interior


जयपुर। टाटा मोटर्स ने अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉस की पहली वर्षगांठ पर इसका क्राज लिमिटेड संस्करण लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 7.14 लाख रुपए से शुरू है। वहीं, इसके डीजल वेरियंट की कीमत 8.07 लाख रुपए से शुरू है। कंपनी ने इसकी बिक्री भी शुरू कर दी है। 

टाटा मोटर्स ने नेक्सॉस के लिमिटेड संस्करण में कई बदलाव के साथ कई एडिशनल फीचर्स भी दिए हैं। इसके अलावा इसमें कई विजुअल अपडेट भी किए हैं। कंपनी ने इसके कुल दो वेरिंयट क्राज और क्राज प्लज लॉन्च किए हैं। टाटा मोटर्स के लिए यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी गैमचेंजर साबित हुई है। कंपनी ने इसकी हर माह औसत 4,000 इकाइयों की बिक्री की है। जो कि टाटा की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन हई है।

नेक्सॉस के लिमिटेड संस्करण में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल और 1.5 लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन दिया गया है। इसके दोनों ही इंजन 108 बीएचपी की पावर जनरेट करते हैं। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है, जो मल्टी ड्राइव इको, सिटी और स्पोर्ट मोड के साथ आता है। 
 टाटा मोटर्स यात्री वाहन बिजनेस इकाई के प्रेसिडेंट मयंक पारेक ने बताया कि हम नेक्सॉस की पहली वर्षगांठ मना रहे हैं और इसके जरिए हम ग्राहकों को एक बेहतरीन एसयूवी उपलब्ध करा रहे हैं। हमने सक्रिय और स्पोर्ट लाइफस्टाइल को पसंद करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर इस एडिशन को नए ट्रेंड के हिसाब से डिजाइन किया है।

नेक्सॉस क्राज नए लिमिटेड संस्करण के स्टैंडर्ड में 10 स्टाइलिंग हाइलाइट्स दिए हैं, जिसमें ट्रोमसो ब्लैक पेंट स्कीम के साथ कॉन्ट्रास्ट फिनिशिंग वाली सिल्वर डुअल टोन रूफ दी गई है। इसके साथ इसके कैबिन में निऑन ग्रीन फिनिशंग और डैशबोर्ड पर पिआनो ब्लैक फिनिश टच दिया गया है।
 इस एसयूवी में निऑन ग्रीन पेंट स्कीम वाले ओवीआरएम, फ्रंट ग्रिल और व्हील कवर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसके टेलगेट पर भी क्रॉज बैजिंग दी गई है। इसके साथ ही इसमें एंटरटेनमेंट के लिए 4 स्पीकर वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें रियर एसी वेंट्स और ऑटो क्लामेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments