Amazon

पियाजियो ने लॉन्च किया वेस्पा नोट का स्पेशल एडिशन



जयपुर। इटली की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी पियाजियो ने अपने नए स्कूटर वेस्पा नोट का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। भारत में वेस्पा नोट कंपनी का सबसे अफोर्डेबल स्कूटर है। कंपनी ने इसका वेस्पा नोट 125 स्पेशल संस्करण लॉन्च कर दिया है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 68,645 रुपए है। 

कंपनी ने अपने इस स्कूटर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल भी कर लिया है, कंपनी ने इसको भी पूरी तरह से ब्लैक ट्रीटमेंट से बनाया है। इससे पहले कंपनी ने वेस्पा नोट को भी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया था। जिसको भी कंपनी ने हाल में लॉन्च किया है। हालांकि, यह वेस्पा नोट 125 पुराने वाले से कुछ सस्ता है। 

कंपनी के इस स्कूटर की तुलना यदि वेस्पा वीएक्सएल से करते हैं तो यह 4,000 रुपए सस्ता है। आप इस स्कूटर को मात्र 8,999 रुपए के डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं। पियाजियो की वेस्पा नोट 125 स्पेशल एडिशन को ब्लैक थीम में लाकर जिन्दगी और आजादी के जोश भरने की एक छोटी सी कोशिश की है। आपतो बता दें कि नोट को इटलेलियन भाषा में रात कहते हैं। और इसी कारण कंपनी ने इसकी नाम के अनुरूप ही थीम डिजाइन की है। 

वेस्पा नोट के स्पेशल संस्करण में 125 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 9.5 बीएचपी की पावर और 10.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन सीवीटी ट्रांसमिशन से लैस है। पियाजियो ने इसमें थीम के अनुरूप ब्लैक मिरर, ब्लैक ग्रैप रेल्ज और 11 इंच के ब्लैक एलॉय व्हील दिए है। हालांकि, इसके स्पेशल संस्करण में फ्रंट डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर नहीं दिए हैं। 

Post a Comment

0 Comments