Amazon

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री


जयपुर। जापान की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी सुजुकी ने भारत में हाल में अपना नया स्कूटर बर्गमैन स्ट्रीट 125 (Burgman Street 125) लॉन्च किया था। जिसकी बिक्री ने एक रिकॉर्ड सा बना दिया है। कंपनी ने केवल 12 दिनों में इसकी 10,000 से ज्यादा इकाइयों की बिक्री की है। खबरों के मुताबिक, सुजुकी के इस स्कूटर को काफी अच्छा रिपॉन्स मिल रहा है। कंपनी के इस स्कूटर का डिजाइन सुजुकी बर्गमैन 650 से प्रेरित है, जो कि यूथ में काफी लुभा रहा है। 

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 की एक्स शोरूम कीमत 68,000 रुपए है। इसमें 125 सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सीवीटी ट्रांसमिशन भी दिया गया है। 

कंपनी के बर्गमैन स्ट्रीट 125 का लुक काफी स्टाइलिश है। कंपनी ने इसमें बुलबॉयस बॉडी के साथ स्पोर्टी डिजाइन भी िदया है। इस स्कूटर में एक बड़ा फ्रंट फेंडर और रियर ग्रेब रेल दी गई है। इसके साथ ही इसमें एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स दी गई हैं। 

इसके अलावा इसमें मल्टी-फंक्शन की स्लोट, ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 12 वॉट चार्जिंग सॉकेट और बड़ा सा अंडर सीट स्टोरेज स्पेस दिया गया है। इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही इसमें CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) भी दिया गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा ग्रॉजिया औप टीवीएस एनटॉर्क के साथ है।

Post a Comment

0 Comments