Amazon

सुजुकी ने पेश किया स्विफ्ट का हाइब्रिड वर्जन


जयपुर। जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी सुजुकी ने इंडोनेशिया में आयोजित गैकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (जीआईआईएएस) 2018 ने अपनी स्विफ्ट का हाइब्रिड संस्करण पेश किया है। सुजुकी ने इस कार के हाइब्रिड मॉडल को पहले भी कई बार पेश कर चुकी है। यह पिछले साल जुलाई से जापान में यह कार बिक्री के उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुजुकी पहले से इसकी घोषणा कर चुकी है कि वह भारत में 2020 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी।

आपको बता दें कि भारत की सबसे लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट का हाइब्रिड वर्जन इस साल फरवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान पेश किया था, लेकिन, कंपनी ने यह नहीं बताया कि स्विफ्ट का यह वर्जन भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा। जानकारों की माने तो कंपनी भारत में स्विफ्ट का हाइब्रिड संस्करण जल्द लॉन्च कर सकती है। 

हालांकि, सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड और रेगुलर स्विफ्ट की डिजाइन में ज्यादा फर्क नहीं है। इसके हाइब्रिड वर्जन में नई हनीकॉम्ब मैश फ्रंट ग्रिल और फ्रंट फेंडर पर हाइब्रिड बैजिंग दी गई है। इसके अलावा इसके नए लुक में कुछ ज्यादा बदलाव नजर नहीं आया है।

कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर के12सी पेट्रोल इंजन दिया है। जो 91 एचपी की पावर और 118 एनएम का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड ऑटो गियर शिफ्ट (एजीएस) से लैस है। 

सुजुकी स्विफ्ट में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 13.6 पीएस की पावर और 30 एनएम की टॉर्क जनरेट करती है। जिसे 100 वॉट की लिथियम आयन बैटरी से पावर मिलती है। जापान में बिक रहे सुजुकी स्विफ्ट के हाइब्रिड मॉडल के 32 किमी प्रति लीटर का माइलेज होने का दावा है, जो भारत में मौजूद पेट्रोल वर्जन से 10 किमी प्रति लीटर ज्यादा है। वहीं, भारत में उपलब्ध स्विफ्ट में 1197 सीसी का के12बी पेट्रोल इंजल लगा है, जो 83 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

कंपनी ने नई स्विफ्ट हाइब्रिड के गियर लेवर पर ब्ल्यू फिनिशिंग दी है। इसके इंट्रूमेंट क्लस्टर पर मल्टी इंफोरमेंशन डिस्प्ले दी है और इसके ऊपरी तरफ ब्ल्यू लाइट दी है। इसके अलावा इसके ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए ड्यूल सेंसर ब्रेक भी दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments