Amazon

भारतीय बाजार में इओन को रिप्लेस करेगी हुंडई की नई सैंट्रो



जयपुर। दक्षिण कोरिया की प्रमुख ऑटो निर्माता कंपनी अपनी बंद कर चुकी सैंट्रो को फिर से नए अवतार में लाने की तैयारी कर चुकी है। इसे कंपनी दिवाली के आसपास लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में नई सैंट्रो हुंडई की इओन को रिप्लेस करेगी। आपको बता दें कि बाजार में हुंडई की ईओन कंपनी की सबसे सस्ती कार है। जिसमें 800 सीसी और 1000 सीसी पेट्रोल इंजन के विकल्प उपलब्ध है। 

अब आपको बताते हैं कि हुंडई अपनी इओन को भारतीय बाजार में क्यों रिप्लेस करने वाली है। क्योंकि इओन का मॉडल यहां पर भारत न्यू व्हीकल सेफ्टी असेसमेंट प्रोग्राम (BNVSAP) के क्रैश नियमों के अनुकूल नहीं है। जिससे कंपनी इसको यहां पर सैंट्रो से रिप्लेस करने वाली है। 

अब कंपनी का पूरा ध्यान दो नई कारों सैंट्रो और क्यूएक्सआी को़डनेम एसयूवी पर है। आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी इओन की हर माह लगभग 4000 इकाइयों की बिक्री करती है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत अभी 3 लाख रुपए से कम है। जिसका मुकाबला मारुति अल्टो, रेनो क्विड र टाटा टिएगो के साथ है। अब हुंडई की नई सैंट्रो आने के बाद उसका मुकाबला भी इन्हीं कारों के साथ होगी क्योंकि यह कार इओन को रिप्लेस जो करेगी।

Post a Comment

0 Comments