जयपुर। भारत की नंबर वन टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो ने अपनी नई बाइक एक्सपल्स 200 (XPulse) लॉन्च करने वाली है। जिसका कॉन्सेप्ट कंपनी ने इटली के मिलान में हुए 2017 EICMA शो के दौरान पेश किया था। और हीरो ने इस बाइक को पहली बार भारत में ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान पेश किया था। कंपनी अब इस बाइक को इस साल दिसम्बर मे लॉच करने योजना बना रही है।
हीरो मोटोकॉर्प की इस नई बाइक XPulse की संभावित शुरुआती कीमत 1 लाख रुपए के करीब हो सकती है। इस बाइक का शानदार स्पोर्टी लुक है। कंपनी ने इस बाइक में सर्कुलर एलईडी हेडलैम्प और क्रेश गार्ड्स पर दो एलईडी ऑक्सिलियरी लैम्प्स लगाए हैं। इसके अलावा इसमें लंबे सफर के लिए फ्रंट में गेटर्स के साथ टेलस्कॉपिक फार्क्स और रियर में मोनोशॉक लगाए गए हैं। इस बाइक में स्पोक व्हील के साथ दोनों तरफ डिस्क ब्रेक भी है। इसके अलावा इसमें नॉबी टायर्स और एबीएस (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर भी दिया गया है।
इस बाइक में 200 सीसी का इंजन दिया जाएगा जो 18.4 बीएचपी की पावर और 17.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। साथ ही यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। इस बाइक का फ्यूल टैंक 14 लीटर का होगा, जो एकबार फुल होने पर करीब 450 किमी की दूरी तय कर सकेगी।
0 Comments
Thank you for comment