Amazon

टीवीएस 23 अगस्त को लॉन्च करेगी Hybrid Scooter iQube, माइलेज है दमदार



जयपर। प्रमुख दुपहिया निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर भारत में अपना नया हाइब्रिड स्कूटर लेकर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी 23 अगस्त को इसे लॉन्च करने वाली है। कंपनी के नए हाइब्रिड स्कूटर का नाम होगा टीवीएस आईक्यूब हाइब्रिड (TVS iQube Hybrid)।

टीवीएस ने इसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2014 में पेश किया था। आपको इस हाइब्रिड स्कूटर में इंटरनल कंबशन इंजन (आईसीई) और इलेक्ट्रिक मोटर का मिश्रण देखने को मिलेगा।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने इस आईक्यूब हाइब्रिड स्कूटर को नए ट्रेडमार्क लोगो के साथ रजिस्टर्ड करा लिया है। आपको बता दें कि टीवीएस इस साल फेस्टिवल सीजन में कई प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। इसमें नई अपडेटेड अपाचे आरटीआर 160 4वी, एनटॉर्क 125 स्कूटर, अपाचे आरआर 310 बाइक शामिल है।

टीवीएस आईक्यूब में 110 सीसी, सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ काम करेगा। जिससे इसकी पावर बढ़ जाएगी। जानकारी के मुताबिक, यह स्कूटर 70 किलोमीटर प्रति लीटर से भी अधिक माइलेज दे सकता है। इसका लुक भी जबर्दस्त स्टाइलिश है। कंपनी यूथ को लुभाने करने के लिए स्टाइलिश आईक्यूब की कीमत कम ही रख सकती है।

आपको बता दें कि टीवीएस ने अपने पहले हाइब्रिड स्कूटर का कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो 2010 में पेश किया था। जिसके बाद से ही इसके उत्पादन का इंजतार है।

Post a Comment

0 Comments