Amazon

सुजुकी ने लॉन्च किया डिजायर का स्पेशल एडिशन, कीमत 5.56 लाख से शुरू


जयपुर। भारत की नंबर वन चार पहिया निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी डिजायर का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। जिसकी एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 5.56 लाख रुपए से शुरू है। डिजायर का यह स्पेशल एडिशन एलएक्सआई और एलडीआी पर आधारित है। यह स्पेशर एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरियंट में उपलब्ध है। 

इसके डीजल वेरियंट की कीमत एक लाख रुपए अधिक है। इसका स्पेशल एडिशन की कीमत पुराने स्टैंडर्ड वेरियंट एलएक्सआई और एलडीआई से 30,000 रुपए अधिक है।

मारुति सुजुकी के इस संस्करण में 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 82 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका 1.3 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। जो 74 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

डिजायर के विशेष संस्करण में पावर विंडाड, व्हील कवर्स और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। साथ ही इस कॉम्पैक्ट सैडान में ब्लूटूथ इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम और रिमोट सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

इसके अलावा इसमें एबीएस, डुअल फ्रंट एयरबैग्स और बेक्र असिस्ट जैसे सिस्टम भी है।

Post a Comment

0 Comments