Amazon

हीरो ने लॉन्च की नई Xtreme 200R, कीमत 89,990 रुपए



जयपुर। भारत की नंबर वन दुपहिया निर्माता कंपनी हीरो ने यहां पर अपनी नई एकस्ट्रीम 200 आर (Xtreme 200R) लॉन्च कर दी है। जिसकी एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 89,990 रुपए है। पहले यह बाइक असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में (एक्स शोरूम कीमत) 88,000 रुपए में उपलब्ध थी। कंपनी इसको अगले वीक से पूरे देश में बिक्री के लिए उपलब्ध करा देगी।

इंजन
हीरो की नई एक्सट्रीम 200 आर में 200 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयरकूल्ड इंजन दिया गया है। जो 18.4 बीएचपी की पावर और 17.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक की अधिकतम स्पीड 114 किमी प्रतिघंटा है। यह बाइक 0 से 60 किमी की रफ्तार पकड़ने में मात्र 4.6 सेकंड का समय लगाती है।


फीचर्स
नई हीरो एक्सट्रीम 200 आर में एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल पार्ट और एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसके फ्रंट में 176 एमएम डिस्क ब्रेक और रियर में 220 एमएम डिस्क ब्रेक दिए है। इसके साथ ही इसमें सिंगल चैनल एबीएस (ABS यानी एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) का विकल्प भी दिया गया है।

कंपनी की इस नई बाइक का लुक पहले से अधिक स्टाइलिश और स्पोर्टी है। कंपनी की इस बाइक के लुक से युवाओं को लुभाने की कोशिश होगी। जो काफी हद तक कामयाब भी होगी।

भारतीय बाजार में हीरो एक्सट्रीम 200 आर का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 2वी (TVS RTR 200 2V) और बजाज पल्सर एनएस 200 (Bajaj Pulsar NS 200) जैसे बाइक्स के साथ होगा।


Post a Comment

0 Comments