Amazon

कावासाकी भारत में जल्द लॉन्च करेगी निंजा 200



जयपुर। जापान की प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनी कावासाकी मोटरसाइकिल भारत में अपनी 200 सीसी की नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की योजना के अनुसार, कावासाकी भारत में अपना बाजार बढ़ाने की तैयारी कर रही है और इसी के तहत वह यहां पर अपना प्रोडक्शन भी करने जा रही है। फिर भारत से वह अफ्रीका और लैटिन अमेरिका जैसे देशों में एक्सपोर्ट करेगी। 

कावासाकी ने बजाज से अलग होने के बाद पिछले साल अप्रैल में महाराष्ट्र के चाकन में अपना प्लांट शुरू किया था। इससे पहले वह बजाज से लीज पर लिए हुए प्लांट में 250 से 650 सीसी इंजन वाली बाइक्स का उत्पाद करती थी। अब वह अपनी उत्पादन क्षमता में 10,000 इकाइयों की बढ़ोत्तरी करेगी। जिसमें कावासाकी का निंजा मॉडल भी शामिल है। 

कंपनी बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और अपने उत्पाद की कीमत कम रखने के लिए वह स्थानीय स्तर पर ही बने कल-पुर्जे खरीदेगी। कावासाकी निंजा 200 सीसी में भी स्थानीय स्तर पर बने पार्ट्स ही लगाए जाएंगे। इसके लिए कंपनी भारत में अपनी डीलरशीप भी बढ़ाने की योजना बना रही है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई कावासाकी निंजा में 200 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। जो 24 पीएस की पावर जनरेट करेगा। भारतीय बाजार में उतरने पर इसका मुकाबला बजाज पल्सर आरएस200 और केटीएम आरसी 200 जैसी बाइक्स के साथ होने वाला है।

हालांकि, अबी तक इसकी लॉन्चिंग की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन एेसी खबरें है कि कंपनी जल्द इसे भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी की योजना भारत में 2020 तक अपनी डीलरशीप को 30 प्रतिशत तक बढ़ाने की है।

Post a Comment

0 Comments