Amazon

रॉयल एनफिल्ड लेकर आ रही है 650 सीसी की दो नई बाइक्स



जयपुर। लोगों के दिलों में एक खास जगह रखने वाली प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड आने वाले कुछ समय में अपनी दो नई दमदार बाइक पेश करने वाली है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी के ये बाइक 650 सीसी के इंजन वाली होगी, जिनको 22 से 26 सितंबर के बीच में लॉन्च हो सकती है। 

कंपनी की इन बाइक्स के नाम है (Interceptor 650) इंटरसेप्टर 650 और (Continental GT 650) कॉन्टिनेंटल जीटी 650, जो भारत में एक क्लासिक लुक वाली भी है। हो सकता है कंपनी इन बाइक्स को भारत में दिवाली के फेस्टिवल सीजन पर लॉन्च करे, जिससे अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके। 

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की डिमांड भारत ही नहीं अपितु दुनियाभर में है। इसके पूरी दुनिया में इतने चाहने वाले हैं। क्योंकि यह बाइक है ही एेसी, जो एकबार में किसी को भी दिवाना बना सकती है। इस बाइक की दिवानगी की अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसका क्रेज युवा ही नहीं, बच्चे, बुजुर्ग और लड़कियों तक में है।

रॉयल एनफिल्ड इन बाइक्स को सबसे पहले कैलिफोर्निया में लॉन्च करेगी। कंपनी इन बाइक्स को 2017 EICMA Motor Show के दौरान पेश किया था। पहले इन बाइक्स को 2018 के शुरुआत में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कंपनी ने इनकी डिलिवरी में होने वाली देरी से बचने और इनकी क्वालिटी स्टैंडर्ड को और बेहतर करने के उद्देश्य से लॉन्चिंग में देरी कर दी। 

कंपनी की इन नई बाइक्स में 650 सीसी, पैरेलल ट्विन, ऑयल कूल्ड इंजन दिया जाएगा। जो 47.7 पीएस की पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसके साथ ही यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। आपको बता दें कि यह गियरबॉक्स पहली बार रॉयल एनफिल्ड की किसी बाइक में दिया जाएगा। 


इंटरसेप्टर 650 एक रेट्रो डिजाइन बाइक होगी, वहीं कॉन्टिनेंटल जीटी 650 का लुक कैफे रेसर जैसा है। इनकी कीमत और माइलेज का खुलासा लॉन्चिंग पर ही हो सकेगा। 

Post a Comment

0 Comments