जयपुर। भारत की सबसे लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी इन दिनों अपनी कुछ कारों पर डिस्काउंट दे रही है। मारुति की इन कारों पर 60,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। आप भी इस समय मारुति सुजुकी की चल रही इस छूट का फायदा ले सकते हैं। तो आइए, जानते हैं कौनसी कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है...
मारुति सुजुकी अल्टो 800
भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मारुति सुजुकी अल्टो कंपनी की शुरुआती लेवर की हैचबैक कार है। मारुति अल्टो 800 पर करीब 60,000 रुपए की बचत हो सकती है। इसके सभी वेरियंट पर कंपनी की तरफ से 30,000 रुपए तक की नगद छूट मिल सकती है। इसके अलावा अपनी पुरानी कार एक्सचेंज कराने पर 30,000 रुपए का बोनस ऑफर भी मिल सकता है। यदि आपका कार सात साल से अधिक पुरानी है तो फिर आपको 20,000 रुपए तक का ही एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
मारुति अल्टो के10
मारुति सुजुकी की अल्टो के10 के मैन्युअल वर्जन पर 22,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है। जबकि इसके एएमटी वेरियंट पर 27,000 रुपए तक की छूट होगी। आपनी पुरानी कार एक्सचेंज कराने पर इसके मैन्युअल और एएमटी वेरियंट पर क्रमश: 30,000 और 50,000 रुपए तक बोनस मिल सकता है। वहीं, पुरानी कार सात साल से अधिक पुरानी होने पर बोनस की राशि 10,000 रुपए से कम हो जाएगी।
मारुति वैगन आर
कंपनी की वैगन आर के एलएक्सआई वेरियंट पर 30,000 और वीएक्सआई वेरियंट पर 35,000 रुपए तक का नगद डिस्काउंट मिल सकता है। इसके एएमटी वेरियंट पर 35,000 रुपए की छूट मिल सकता है। इसके सीएनजी वर्जन पर 35,000 रुपए की छूट मिल सकती है। वहीं, एक्सचेंज कराने पर इसके पेट्रोल संस्करण पर 30,000 और सीएनजी वर्जन पर 35,000 रुपए छूट मिल सकती है। साथ ही एक्सचेंज वाली कार सात साल से अधिक पुरानी होने पर यह 10,000 रुपए से घट जाएगा।
मारुति सुजुकी सिलेरियो
कंपनी की इस कार के पेट्रोल और सीएनजी वेरियंट पर 25,000 रुपए की नगद छूट मिलेगी। वहीं, इसके एएमटी वेरियंट पर 30,000 रुपए की नगद छूट मिलेगी। एक्सचेंज कराने पर इसके मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरियंट पर 25,000 और एएमटी संस्करण पर 30,000 रुपए का बोनस मिलेगा।
मारुति सुजुकी अर्टिगा
कंपनी अपनी अर्टिगा का नया मॉडल लेकर आने वाली है। एक यही वजह हो सकती है कि कंपनी पुराने स्टॉक को जल्द निकालने में लगी हो। अर्टिगा के पेट्रोल वर्जन पर 15,000 रुपए और इसके सीएनजी पर 10,000 रुपए की नगद छूट मिल सकती है। वहीं, इसके डीजल वेरियंट पर आपको 25,000 रुपए की बचत होगी। साथ ही एक्सचेंज कराने पर पेट्रोल और सीएनजी वर्जन पर क्रमश: 30,000 और 35,000 रुपए का बोनस मिल सकता है।
0 Comments
Thank you for comment