जयपुर। प्रमुख सुपर बाइक निर्माती कंपनी रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक सीरिज का नया एडिशन लॉन्च किया है। जिसकी एक्स शोरूम (पुणे) कीमत 1.62 लाख रुपए है। नई रॉयल एनफिल्ड क्लासिक 350 सिग्नल एडिशन भारतीय सहस्त्र बल, खास तौर पर इंडियन आर्मी के साथ मोटरसाइकिल के सहयोग का जश्न मना रहा है। यह स्पेशन एडिशन क्लासिक 350 से प्रेरित है। जो कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया गई है। इसकी बिक्री एक महीने में शुरू हो जाएगी। रॉयल एनफील्ड के क्लासिक 350 सिग्नल एडिशन को कंपनी की डिलरशिप पर बुक किया जा सकता है। इसे 15,000 रुपए की टोकन मनी से बुक किया जा सकता है।
इस बाइक के द्वारा रॉयल एनफील्ड की भारत में अपनी लंबी विरासत में एक और नई कहानी लिखने की कोशिश है। जो प्रमुख रूप से सेना को मोटरसाइकिल सप्लाई करती है। इंडियन आर्मी कॉप्स ऑफ सिग्नल वह विभाग है जो सहस्त्र बलों के लिए विदेशी सैन्य संचार करता है।
इंटीरियर
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिग्नल में हेंडलैम्प बेजल के साथ ब्लैक आउट क्रोम बिट्स, इंजन, क्रेन्केस कवर, एक्जास मफ्लर, स्पोक व्हील और हेडलबार में प्रमुख कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। यह बाइक सिंगल सीट वर्जन में उपलब्ध है, जो ब्राउन कलर के साथ डार्क शेड और कोम्पलिमेंट दोनों कलर विकल्प के साथ मौजूद है। इस बाइक के लिमिटेड मॉडल्स के फ्यूल टैंक पर यूनिक स्टेनलेस नंबर और कॉर्प्स प्रतिक भी दिए गए हैं।
इंजन
इस बाइक में 346 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयरकूल्ड इंजन दिया गया है। जो 5,250 आरपीएम पर 19 बीएचपी की पावर और 4,000 आरपीएम पर 28 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें सस्पेंशन के लिए 35 एमएम टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और रियर में गैस चार्ज्ड ट्विन शोक-एबोसोर्बर्स दिया गया है, इसके साथ ब्रेकिंग परफॉर्मेंश के लिए इसमें रियर और फ्रंट में सिंगल डिस्क ब्रेक भी दिया गया है।
इसमें सबसे बड़ी बात इसके स्टैडर्ड के अनुसार इसमें एबीेएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी दिया गया है। यह बाइक एयरबोर्न ब्ल्यू और स्टोर्म राइडर सैंड के दो कलर विकल्प मिलेंगे।
0 Comments
Thank you for comment