Amazon

पियाजियो लेकर आ रही Vespa Elettrica Scooter, अगले माह से शुरू होगा उत्पादन

vespa elettrica,vespa,piaggio vespa elettrica,piaggio,elettrica,vespa electric,vespa elettrica x,2018 vespa elettrica,vespa elettrica electric scooter,new piaggio vespa elettrica 2018,piaggio vespa,new piaggio vespa elettrica 2018 review,new piaggio vespa elettrica 2018 test drive,vespa electric scooter,vespa elettrica 2018,vespa elettrica eicma,vespa elettrica specs,vespa elettrica scooter,electric


जयपुर। प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो ने घोषणा की है वह अगले माह यानी सितम्बर 2018 से वेस्पा इलेक्ट्रिका (Elettrica) स्कूटर का उत्पादन इटली के पोंटेडेरा प्लांट में शुरू कर देगी। इसी प्लांट से कंपनी के वेस्पा स्कूटर का पहला उत्पादन निकला था। पियाजियो अपने वेस्पा इलेेट्रिका स्कूटर की बुकिंग अगले माह (अक्टूबर) से शुरू हो जाएगी, लेकिन कंपनी ने इसकी डिलिवरी पर अभी कुछ भी नहीं कहा है। पहले यह स्कूटर यूरोप और अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और उसके बाद एशिया में 2019 की शुरुआत में बिक्री के उपलब्ध होगा। स्कूटर के उत्पादन वर्जन को 2018 EICMA में पेश प्रदर्शित किया जाएगा, जो कि मिलन में नवंबर 2018 में आयोजिक किया जाएगा। पियाजियो के  इस इलेक्ट्रिक Vespa Elettrica स्कूटर की भारत में 2020 में आने की संभावना है।
vespa elettrica,vespa,piaggio vespa elettrica,piaggio,elettrica,vespa electric,vespa elettrica x,2018 vespa elettrica,vespa elettrica electric scooter,new piaggio vespa elettrica 2018,piaggio vespa,new piaggio vespa elettrica 2018 review,new piaggio vespa elettrica 2018 test drive,vespa electric scooter,vespa elettrica 2018,vespa elettrica eicma,vespa elettrica specs,vespa elettrica scooter,electric


वेस्पा इलेट्रिका को 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था, जो फरवरी 2018 में आयोजिक हुआ था। इसके दो वेरियंट उपलब्ध होंगे। 1. स्टैडर्ड वर्जन जिसकी 100 किमी की रेंज होगी 2. Elettrica X जिसकी रेंज 200 किमी की होगी। Vespa Elettrica इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। जिसकी 4.2 kWh Lithium-ion की बैटरी लगी होगी। जो 4 kWh (5.4 bhp) की पावर और 200 एनएम का टार्क जनरेट करेगी। Vespa Elettrica में लगने वाली लाइटवैट लिथियम आईओएन बैटरी होगी और 1000 सर्किल के लिए अच्छी है। जिसकी लाइफ 50,000 से 70,000 किलोमीटर की होगी। इस स्कूटर में दो राइडिंग मोड ईको और पावर दिए जाएंगे, जिसमें ईको मोड की टॉप स्पीड 30 किमी प्रतिघंटा की होगी।

vespa elettrica,vespa,piaggio vespa elettrica,piaggio,elettrica,vespa electric,vespa elettrica x,2018 vespa elettrica,vespa elettrica electric scooter,new piaggio vespa elettrica 2018,piaggio vespa,new piaggio vespa elettrica 2018 review,new piaggio vespa elettrica 2018 test drive,vespa electric scooter,vespa elettrica 2018,vespa elettrica eicma,vespa elettrica specs,vespa elettrica scooter,electric

पियाजियो Elettrica में 4.3 इंच की TFT डैसबोर्ड दिया गया है, जो आपके फोन से कनेक्ट हो जाता है। इसकी डिस्प्ले में कई इंफोर्मेशन और इलटरेक्टिव ऑप्शन होंगे जैसे इनकंमिंग कॉल का नोटिफिकेशन, मेसेज, स्पीड, रेसिडुअल रेंज और बैटरी सीमा आदि। इसके हेंडलबार पर एक जॉयस्टीक भी होगी जिससे मल्टिमीडिया सिस्टम को चला सकेंगे और राइडर अपनी वॉयस कमांड से फोन को ऑपरेट भी कर सकेगा जब वह (Joystick) हेंडसेट कनेक्ट होगा।

वेस्पा की अब तक की राइडिंग सफल रही है। जिसमें पिछले दशक के दौरान कंपनी ने 1.5 मिलियन वाहन बेचे हैं। कंपनी ने 2018 की पहली तिमाही में पिछले वर्ष की जून 2017 की तुलना में बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि की है।


Post a Comment

0 Comments