जयपुर। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा अगले माह अपनी नई एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) मराजो लॉन्च करे वाली है। जिसकी कुछ डिलरशिप पर बुकिंग भी शुरू हो गई है, जो कि अनऑफिशियली है। जिसे 11,000 रुपए की टोकन मनी से बुक किया जा रहा है। इस नई गाड़ी की टीजर इमेज जारी हुई है। इसमें इसके कुछ पार्ट की तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें इसके हेडलैम्प, फ्रंट ग्रिल, डैशबोर्ड, रूफ माउंटेड एसीव यूनिट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।
महिन्द्रा इसको 3 सितम्बर को लॉन्च करेगी। हालांकि, इससे पहले इसकी कुछ और तस्वीरें सामने आ सकती है। जानकारी के अनुसार, मराजो केवल डीजन इंजन के साथ ही आएगी। जो ऑटोमेटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आएगी। महिन्द्रा की यह गाड़ी एक प्रीमियम एमपीवी होगी। इसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
अब तक इसकी कुछ ही जानकारी सामने आई है। महिन्दा की इस नई कार का डैसबोर्ड बहुत ही सिंपल लेआउट होगा। जिस पर सिल्वर कलर के छोट-छोटे टुकड़े देखने को मिलेंगे। इसमें एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा महिन्द्रा मराजो में क्रोमयुक्त फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, शार्क फिन एंटिना और शार्क टेल लैम्प होंगे। इसके रूफ माउंटेड, सेंट्रली लीकेडेट एसी सिस्टम भी गया है। यह कार 7 से 8 सीटर की होगी।
0 Comments
Thank you for comment