जयपुर। लोगों के दिलों की धड़कन रॉयल एनफिल्ड ने अपनी लिमिटेड संस्करण क्लासिक 500 पेगासस को लॉन्च कर दिया है। जिसकी एक्स शोरूम (मुंबई) कीमत 2.49 लाख रुपए है। कंपनी को इसकी कुल 250 इकाइयां बेचनी थी, जो केवल 3 मिनिट (178 सेकंड) से भी कम समय में बिक गई।
आपको बता दें कि कमनी ने इसको 25 जुलाई को लॉन्च किया था। कंपनी की योजना पहले इस बाइक को 10 जुलाई सेल करने की थी, लेकिन इसकी हाई डिमांड के चलते कंपनी की साइट क्रैश हो गई। वेबसाइट क्रैश होने की वजह से उस समय इसे रद्द करना पड़ा।
कंपनी ने रॉयल एनफिल्ड क्लासिक 500 पेगासस की 25 जुलाई को 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर सेल शुरू की थी। कंपनी की यह बाइक RE/WB 125 टू स्क्रोक बाइस से प्रेरित है, जिसको ब्रिटिश पैराशूटर्स दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इस्तेमाल करते थे। इस बाइक को 'Flying Flea' भी कहते हैं।
इस बाइक में 499 सीसी, एयरकूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 27.2 बीएचपी की पावर और 41.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। अन्य सभी फिचर्स स्टैंडर्ड क्लासिक 500 मॉडल जैसे हैं। कंपनी को इस बाइक की कुल 1.000 इकाइयां बेची जानी है।
आपको बते दें कि कंपनी की इस सेल्स में कुछ चुने हुए कस्टमर्स को मिलिट्री इंस्पायर्ड कैनवास पेनिअर्स, पेगासस लोगो और पेगासस लिखा हुआ हेल्मेट व टी-शर्ट मिली है। यह बाइक दो कुल दो कलर में उतारी गई 1. सिल्वर ब्राउन और 2. ऑलिव डर्ब ग्रीन। लेकिन भारत में इसका सर्विस ब्राउन कलर ही सेल किया गया।
आपको बता दें कि कमनी ने इसको 25 जुलाई को लॉन्च किया था। कंपनी की योजना पहले इस बाइक को 10 जुलाई सेल करने की थी, लेकिन इसकी हाई डिमांड के चलते कंपनी की साइट क्रैश हो गई। वेबसाइट क्रैश होने की वजह से उस समय इसे रद्द करना पड़ा।
कंपनी ने रॉयल एनफिल्ड क्लासिक 500 पेगासस की 25 जुलाई को 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर सेल शुरू की थी। कंपनी की यह बाइक RE/WB 125 टू स्क्रोक बाइस से प्रेरित है, जिसको ब्रिटिश पैराशूटर्स दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इस्तेमाल करते थे। इस बाइक को 'Flying Flea' भी कहते हैं।
इस बाइक में 499 सीसी, एयरकूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 27.2 बीएचपी की पावर और 41.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। अन्य सभी फिचर्स स्टैंडर्ड क्लासिक 500 मॉडल जैसे हैं। कंपनी को इस बाइक की कुल 1.000 इकाइयां बेची जानी है।
आपको बते दें कि कंपनी की इस सेल्स में कुछ चुने हुए कस्टमर्स को मिलिट्री इंस्पायर्ड कैनवास पेनिअर्स, पेगासस लोगो और पेगासस लिखा हुआ हेल्मेट व टी-शर्ट मिली है। यह बाइक दो कुल दो कलर में उतारी गई 1. सिल्वर ब्राउन और 2. ऑलिव डर्ब ग्रीन। लेकिन भारत में इसका सर्विस ब्राउन कलर ही सेल किया गया।
0 Comments
Thank you for comment