जयपुर। जापान की प्रमुख ऑटो निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में अपनी नई बाइक CB300R का पटेंट करा लिया है। इसका अर्थ यह नहीं निकलता है कि कंपनी ने इस बाइक को भारत में लॉन्च किया ही जाएगा। यह होंडा की एक रेट्रो मॉडर्न स्ट्रीट नेक्ड बाइक है। जिसे कंपनी ने इटली में ऑयोजित 2017 EICMA ऑटो शो में शोकेस किया था।
होंडा की यह बाइक नियो स्पोर्ट्स कैफे कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। इस बाइक को कंपनी ने पहले जापान की राजधानी टोक्यो में भी पेश किया गया था। यह बाइक दिखने में होंडा CB100R के समान ही है। सीबी सेगमेंट की इस बाइक का डिजाइ काफी अक्ट्रेटिव और मॉडर्न है। इस स्पोर्ट बाइक में 286 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 31.5 पीएस की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में नए ट्यूबुलर स्टील फ्रेम, स्टील प्लेट स्विंगआर्म, स्पोर्ट्स अपसाइड फ्रंड फोर्क्स और प्रीलोडेड अजेस्टेबल रियर मोवोशॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
आपको बता दें कि भारत में 300 सीसी बाइक का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए कंपनियां यहां पर 300सीसी सेगमेंट में नए बाइक्स लेकर आ रही है। यहां पर इस सेगमेंट में BMW G300R और G 310 GS उपलब्ध है। बीएमडब्ल्यू के बाद टीवीएस ने भी अपनी अपाचे RR 310 ने भी इनको फोलो किया है। इसी सेगमेंट में KTM 390 Duke और RC 390 शानदार परफॉर्म कर रही है, जिसकी परफॉरमेंस और प्राइज में काफी सन्तुलन है। अब होंडा की CB300R यदि भारत मं लॉन्च होती है, तो इस सेगमेंट में काफी कॉम्पिटीशन बढ़ जाएगा। हालांकि, अब देखना ये है कि होंडा अपनी इस बाइक को भारत में लॉन्च करती है या नहीं।
0 Comments
Thank you for comment